Friday, November 21, 2025
31 C
Surat

यूपी के इस मंदिर में माता ने दिखाया ऐसा चमत्कार, हर कोई है हैरान, पुलिस तक के उड़े होश, लोगों की लग रही भीड़


Last Updated:

Mau Shitala Devi Mnadir: यूपी के शीतला मंदिर में मां शीतला देवी का चमत्कार देखने को मिला है. अभी हाल ही में इस मंदिर से चोर ने आभूषण और मूर्तियां चोरी कर ली थी, लेकिन माता की चमत्कारिक शक्तियों से परेशान होकर …और पढ़ें

X

Chamatkari

Chamatkari mandir

हाइलाइट्स

  • चोर ने शीतला मंदिर से मूर्ति और आभूषण चोरी किए.
  • माता की चमत्कारी शक्तियों से परेशान होकर चोर पुलिस के पास पहुंचा.
  • मां शीतला के चमत्कार से लोग हैरान, मंदिर पर आस्था बढ़ी.

मऊ: उत्तर प्रदेश में कई मंदिर हैं और हर मंदिर की एक अलग ही विशेषता है. कोई मंदिर मन्नत पूरी होने तो कोई मंदिर प्रेम प्रतीक होता है, तो कोई मंदिर किसी अलग ही पहचान के लिए प्रसिद्ध है. ऐसा ही एक मंदिर है उत्तर प्रदेश की पूर्वांचल में मऊ जिले में शीतला माता का मंदिर, जो लोगों की आस्था से जुड़ा है. यह पूर्वांचल का सबसे फेमस मंदिर माना जाता है. जहां हर किसी की मुराद पूरी होती है. शीतला माता का यह मंदिर अपनी चमत्कारी शक्तियों के लिए जाना जाता है. इस मंदिर में कोई कभी अनर्थ कार्य नहीं कर सकता है.

ऐसा ही एक ताजा मामला  फिर सामने आया है. जिसमें एक चोर को माता की शक्तियों का आभास हुआ. लगभग तीन दिन पहले एक चोर ने इस मंदिर से मूर्ति और आभूषण चोरी कर लिए. लेकिन माता की चमत्कारी शक्तियों के प्रकोप से परेशान होकर चोर इन चीजों को लेकर खुद ही पुलिस के पास पहुंच गया. माता का ऐसा चमत्कार देख सब लोग हैरान हैं.  क्योंकि चोरी करने वाले चोर दीपक राय ने कहा कि हम यह चोरी का सामान लेकर आगे जा ही नहीं पा रहे थे. जब से यह सामान लेकर हम निकले तब से पूरी तरह से परेशान हो गए और आंखों के सामने अंधेरा होने लगा सिर्फ और सिर्फ मां शीतला जी सामने दिखाई देती थी. फिर वह परेशान होकर सभी चोरी किए गए आभूषणों और मूर्तियों को लेकर पुलिस के पास पहुंच गया. इस बात को सुन पुलिस भी हैरान है.

वहीं Bharat.one से बात करते हुए मंदिर के पुजारी बताते हैं कि माता शीतला जी की चमत्कारी शक्तियों के प्रभाव से चोर खुद सारा सामान लेकर वापस आ गया. यह आभूषण लाखों के थे.

एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्री बताते हैं कि मां शीतला की कृपा से चोर खुद पुलिस के गिरफ्त में आ गया. जबकि यह चोर एक नेशनल खिलाड़ी है और वह बतता है कि चोरी तो हमने कर ली, लेकिन सामान लेकर भाग नहीं पाए. क्योंकि माता की शक्तियों के प्रभाव से हम खुद आपके पास चले आए. क्योंकि हमें आगे और कहीं जाने का रास्ता नहीं दिखाई दे रहा था. मां शीतला केे इस चमत्कार को देख पूरे लोग हैरान हैं और माता के मंदिर पर आस्था का उमड़ रहा है. लोगों का कहना है कि मां शीतला जी में आज भी इतनी शक्ति है कि उनके दरबार से कोई अनर्थ कार्य करके नहीं जा सकता है. यहां हर किसी की मुराद पूरी होती है.

homedharm

यूपी के इस मंदिर में माता ने दिखाया ऐसा चमत्कार, हर कोई है हैरान, जानें मामला

Hot this week

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...

Topics

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img