Last Updated:
रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है और इस दिन अगर सुबह स्नान के बाद श्रद्धा भाव से सूर्य चालीसा का पाठ किया जाए, तो जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार होता है. सूर्य चालीसा पढ़ने से न केवल मन को शांति मिलती है, बल्कि शरीर में नई ऊर्जा भी आती है, जिससे पूरा दिन एक्टिव और पॉजिटिव बना रहता है. माना जाता है कि सूर्य देव की कृपा से हर बिगड़ा हुआ काम बन जाता है और जीवन में सफलता के मार्ग खुलते हैं. इसलिए हर रविवार सूर्य चालीसा का पाठ जरूर करें. इससे नसीब भी चमकेगा और मन भी प्रसन्न रहेगा.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।