Ravivar Vrat Katha In Hindi: रविवार का दिन भगवान भास्कर की पूजा के लिए है. आज लोग रविवार व्रत रखकर सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं. रविवार व्रत करने से कुंडली का सूर्य दोष मिटता है. नौकरी में उन्नति होती है और पिता का सहयोग प्राप्त होता है. पिता के साथ संबंध मधुर और मजबूत होते हैं. रविवार व्रत में जब आप सूर्य देव की पूजा करें तो रविवार व्रत कथा जरूर सुनें, इससे व्रत पूरा होता है और उपवास का संपूर्ण फल प्राप्त होता है. आइए सुनते हैं रविवार व्रत कथा.
रविवार व्रत में सुनें यह कथा, सूर्य देव का मिलेगा आशीर्वाद, उपवास का पाएं फल






