Friday, November 14, 2025
29 C
Surat

रांची: कुंडली के आठवें घर में ग्रहों की स्थिति से बढ़ी चोरी की संभावना


Last Updated:

8th House in Horoscope: रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे के अनुसार कुंडली का आठवां घर एक्टिवेट होने पर चोरी की संभावना बढ़ जाती है. समाधान के लिए सतर्कता और बीज मंत्र उपयोगी हैं.

X

कुंडली

कुंडली (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • कुंडली का आठवां घर एक्टिवेट होने पर चोरी की संभावना बढ़ जाती है.
  • आठवें घर में अशुभ ग्रह होने पर लॉकर खाली हो सकता है.
  • समाधान के लिए सतर्कता और बीज मंत्र उपयोगी हैं.

रांची: कुंडली में आठवां घर यह बताता है कि आपकी किस्मत में कौन सा सामान चोरी हो सकता है और कितनी मात्रा में. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि कई बार लोग हमारे पास आते हैं और कहते हैं कि उनके सारे गहने लॉकर से चोरी हो गए और पुलिस कंप्लेंट के बावजूद भी वापस नहीं मिले. जब आठवां भाव एक्टिवेट होता है, तो चोरी होने की संभावना बढ़ जाती है.

रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) बताते हैं कि कुंडली का आठवां भाव अगर एक्टिवेट हो जाता है, तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं. फिर कुछ ना कुछ चोरी या हानि जैसी चीजें देखने को मिलती हैं. क्या चोरी होगा और कितनी मात्रा में, यह जानने के लिए यह देखना जरूरी होता है कि वहां कौन सा ग्रह बैठा है.

कैसे पता चलता है?
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अगर आठवें घर में गुरु बैठे हैं और वह अशुभ स्थिति में हैं और एक्टिवेट हो चुके हैं, तो सोना चोरी हो सकता है. अगर स्थिति बहुत अशुभ है, तो बड़ी मात्रा में चोरी हो सकती है और पूरा लॉकर खाली हो सकता है, लेकिन अगर अशुभता का प्रभाव थोड़ा कम है, तो छोटा-मोटा सामान चोरी हो सकता है. कितनी मात्रा में चोरी होगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि अशुभता कितनी अधिक है.

कभी-कभी कोई ग्रह 80 से 90% तक अशुभ होता है, तो कोई 10 से 20% तक. इससे हानि की तीव्रता का पता चलता है. यदि यहां पर शुक्र बैठे हैं, तो बड़ी गाड़ी या लग्जरी आइटम की चोरी हो सकती है. इसी तरह, जो ग्रह यहां पर बैठे हैं, उनके नेचर के अनुसार उस चीज की हानि होती है. हालांकि, कई बार जरूरी नहीं होता क्योंकि कभी-कभी आठवें घर का ग्रह बहुत मजबूत होता है, लेकिन आमतौर पर कुछ ना कुछ हानि देखने को मिलती है.

ये रहा समाधान
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि डरने की बात नहीं है, समाधान भी है. अगर आठवां घर एक्टिवेट हो चुका है, तो पहले से ही सतर्क हो जाएं, तो आप बच सकते हैं. इसके अलावा, कुछ बीज मंत्र भी होते हैं जो उस घर में बैठे ग्रह की नकारात्मक ऊर्जा को कम करते हैं और हम कुछ स्टोन भी देते हैं, लेकिन इसके लिए यह जानना जरूरी है कि आपके आठवें घर में कौन से ग्रह बैठे हैं और वह कब एक्टिवेट होंगे.

homedharm

अगर कुंडली में यह घर है कमजोर तो चोर पूरा घर देगा साफ, हाथ मलते रह जाएंगे आप

Hot this week

Topics

Mercury in 7th house। बुध सातवें भाव के प्रभाव

Mercury In 7th House: कुंडली में बुध का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img