Last Updated:
Ranchi Shiv Dham: रांची का शिव धाम, कांची नदी पर स्थित खूंटी के बाडुबेरा धाम में स्थित है. यहां पितृपक्ष पर तर्पण और शिव पूजा के लिए भीड़ लगती है. यहां पूजा सस्ती है और ध्यान के लिए भी प्रसिद्ध है.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के पास स्थित शिव धाम, कांची नदी पर बसा हुआ है. यहां खासतौर पर पितृपक्ष में लोग अपने पूर्वजों का तर्पण करने के लिए आते हैं. मान्यता है कि यहां मंदिर के पुजारी से साधारण पूजा करवा लेने से ही पूर्वज प्रसन्न हो जाते हैं. यहां पूर्वजों का तर्पण करने वालों की भीड़ लगती है.
जानें शिव धाम का महत्व
पितृपक्ष के दौरान यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिससे जगह पर पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती है. यह स्थान रांची से करीब 30 किलोमीटर दूर खूंटी में स्थित है. जहां कांची नदी बहती है और बाडुबेरा धाम है, जिसे शिव धाम भी कहते हैं. यहां भगवान शिव की पूजा होती है और शिवलिंग नदी के अंदर विराजमान है.
इन देवी-देवताओं की होती है पूजा
मुख्य रूप से यहां शिव की पूजा होती है. नदी के अंदर स्थित शिवलिंग पानी से ढका रहता है, और लोग ऊपर से ही पूजा करते हैं. मंदिर में माता रानी, हनुमान भगवान और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी देखने को मिलती हैं. यहां प्रकृति की भी पूजा की जाती है. कहा जाता है कि यहां तर्पण करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिल जाता है.
बड़ी सस्ती है पूजा व्यवस्था
यहां पूजा करवाने के लिए ज्यादा पैसे की आवश्यकता नहीं पड़ती है. मंदिर के पुजारी मात्र ₹500 में सभी पूजा-पाठ करवा देते हैं. साथ ही विशेष विधि या अनुष्ठान की जरूरत नहीं होती और आप अपनी श्रद्धा के अनुसार जो चाहे कर सकते हैं.
ध्यान और मेडिटेशन के लिए भी प्रसिद्ध
वहीं, लोग यहां ध्यान और मेडिटेशन के लिए भी आते हैं. तर्पण के बाद कुछ समय एकांत में रुकते हैं. कांची नदी का पानी इतना साफ और स्वच्छ है कि ऋषिकेश जैसा महसूस होता है. खूबसूरत नजारा देखकर लोग यहां थोड़ा रुकना पसंद करते हैं. इस स्थान की यात्रा आपके लिए यादगार साबित होगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।