Last Updated:
Ajmer Chauth Mata Temple: अजमेर में ऋषि घाटी स्थित संभाग का सबसे बड़ा और 150 वर्ष पुराना चौथ माता का मंदिर है. यहां चौथ माता की गोद में बाल स्वरूप गणेश विराजित हैं. इनके दोनों और चंवर करती हुई माता रिद्धि-सिद्धि की प्रतिमा है. यहां हर बुधवार और चौथ तिथि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. अस बार उदयातिथि के अनुसार करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर शुक्रवार को रखा जाएगा.
अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिला स्थित ऋषि घाटी पर लगभग 150 साल पुराना चौथ माता का मंदिर आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र माना जाता है. यह मंदिर धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है और यहां हर बुधवार व चौथ तिथि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. यहां मंदिर में माता के साथ बाल स्वरूप में विघ्नहर्ता गणेश जी विराजमान हैं. माता के दोनों ओर रिद्धि-सिद्धि चंवर करती नजर आती हैं. मंदिर का यह दृश्य भक्तों को अत्यंत आध्यात्मिक अनुभूति कराता है और यहां आने वाले हर व्यक्ति को शांति और मानसिक संतोष प्रदान करता है.

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.