Wednesday, October 8, 2025
24.7 C
Surat

राजस्थान में यहां है 150 साल पुराना चौथ माता का मंदिर, करवा चौथ पर बड़ी संख्या में दर्शन के लिए आती है महिलाएं


Last Updated:

Ajmer Chauth Mata Temple: अजमेर में ऋषि घाटी स्थित संभाग का सबसे बड़ा और 150 वर्ष पुराना चौथ माता का मंदिर है. यहां चौथ माता की गोद में बाल स्वरूप गणेश विराजित हैं. इनके दोनों और चंवर करती हुई माता रिद्धि-सिद्धि की प्रतिमा है. यहां हर बुधवार और चौथ तिथि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.  अस बार उदयातिथि के अनुसार करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर शुक्रवार को रखा जाएगा.

ख़बरें फटाफट

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिला स्थित ऋषि घाटी पर लगभग 150 साल पुराना चौथ माता का मंदिर आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र माना जाता है. यह मंदिर धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है और यहां हर बुधवार व चौथ तिथि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. यहां मंदिर में माता के साथ बाल स्वरूप में विघ्नहर्ता गणेश जी विराजमान हैं. माता के दोनों ओर रिद्धि-सिद्धि चंवर करती नजर आती हैं. मंदिर का यह दृश्य भक्तों को अत्यंत आध्यात्मिक अनुभूति कराता है और यहां आने वाले हर व्यक्ति को शांति और मानसिक संतोष प्रदान करता है.

मंदिर के पुजारी प्रमोद शर्मा बताते हैं कि यह मंदिर अजमेर का सबसे प्राचीन और सबसे बड़ा चौथ माता मंदिर है. वे बताते हैं कि उनकी छठी पीढ़ी यहां सेवा कर रही है. मंदिर की प्राचीनता और धार्मिक महत्त्व के कारण यहां पूरे वर्ष भक्तों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन विशेष रूप से चौथ तिथि और बुधवार को यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. मान्यता है कि इन दिनों चौथ माता के दर्शन करने से संकट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

करवा चौथ पर बड़ी संख्या में दर्शन करने आती है महिलाएं

पुजारी आगे बताते हैं कि करवा चौथ के अवसर पर यहां का माहौल अत्यंत भक्तिमय और उल्लासपूर्ण होता है. इस दिन न केवल अजमेर, बल्कि आस-पास के शहरों और गांवों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर आतीं हैं. महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. व्रत के दौरान वे माता चौथ के दर्शन कर आशीर्वाद लेती हैं. शाम को विशेष पूजा-अर्चना के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है.

10 अक्टूबर को रखा जाएगा व्रत

पुजारी ने आगे बताया कि पंचांग के अनुसार, 9 अक्टूबर की शाम से कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि शुरू हो रही है और 10 अक्टूबर की शाम तक रहेगी. इसलिए उदयातिथि के अनुसार करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को रखा जाएगा.

authorimg

deep ranjan

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें

homedharm

राजस्थान में यहां है चौथ माता का मंदिर, पूजा-अर्चना के लिए आती हैं महिलाएं

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

बुधवार को सुनें गणेश जी के टॉप 10 भजन, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर, कार्य में मिलेगी सफलता – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=vrS1pXltOJY Ganesh Bhajan: बुधवार का दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश...

success tips before leaving home। इस मंत्र जप से होगी दिन की अच्छी शुरुआत

Success Tips: कभी ध्यान दिया है कि कुछ...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img