Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

राजस्थान में है देश की दूसरी सबसे बड़ी खानकाह, हर मुरादें होती है पूरी, बेहद चमत्कारी है यहां का सुरमा


Last Updated:

Nagaur Sharif Dargah: राजस्थान के नागौर जिले में स्थित नागौर शरीफ दरगाह देश की दूसरी सबसे बड़ी ख़ानकाह मानी जाती है. यह दरगाह केवल धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का प्रतीक है. दरगाह में स्थित सतर सवार बाबा की मजार विशेष आस्था का केंद्र है, जहां श्रद्धालु पत्थर से बने चमत्कारी सुरमे को आंखों पर लगाते है. मान्यता है कि यह सुरमा आंखों के रोगों को दूर करता है. दरगाह पर माथा टेकने से मनोकामनाएं पूरी होती है.

नागौर. राजस्थान की पवित्र भूमि नागौर में सिटी नागौर शरीफ दरगाह सूफी संतों की सबसे प्रसिद्ध दरगाहों में से एक मानी जाती है. यह दरगाह न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति और रोगों से मुक्ति का भी विश्वास मिलता है. नागौर शरीफ दरगाह में कई मजार हैं और हर मज़ार की अपनी अलग पहचान और मान्यता है. दरगाह की सबसे प्रसिद्ध मज़ारों में से एक है सतर सवार बाबा की मज़ार.

यहां श्रद्धालु पत्थर को घिस कर उसे बनने वाली सुरमे को आंखों पर लगाते हैं. मान्यता है कि यहां पर मिलने वाला सुरमा चमत्कारी प्रभाव रखता है. ऐसा माना जाता है कि इस सुरमे को लगाने से आंखों से जुड़ी  सभी रोग जैसे नजर की कमजोरी, जलन या अन्य समस्याएं दूर हो जाती है. श्रद्धालु दूरदराज से यहां आते हैं और आंखों की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए बाबा की मज़ार पर चढ़ावा चढ़ाते हैं.

बाबा की मजार पर माथा टेकने से मुराद होती है पूरी

नागौर शरीफ दरगाह एक धार्मिक स्थल नहीं बल्कि हिंदू मुस्लिम भाईचारे और एकता का प्रतीक है. यहां हर धर्म और हर वर्ग के लोग आते हैं और बाबा की मजार पर माथा टेककर अपनी मुराद मांगते हैं माना जाता है कि सच्चे मन से मांगी हुई मुराद यहां पूरी होती है. नागौर शरीफ दरगाह को हिन्दुस्तान की दूसरी सबसे बड़ी ख़ानकाह माना जाता है. ख़ानकाह सूफ़ी परंपरा का वह स्थान होता है, जहां लोग सिर्फ़ इबादत के लिए ही नहीं बल्कि आत्मज्ञान और आशीर्वाद पाने के लिए भी आते हैं. यहां  साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है और उर्स अवसर पर हज़ारों की संख्या में लोग यहां आते हैं.

नागौर शरीफ दरगाह अपनी आस्था और अद्भुत परंपराओं के लिए पूरे हिन्दुस्तान में प्रसिद्ध है. चाहे वह सुरमे से आंखों के रोग को दूर करना हो या सतर सवार बाबा की मज़ार से मिलने वाला आशीर्वाद. यहां हर चीज़ लोगों के दिलों में गहरी श्रद्धा और विश्वास जगाती है. यही कारण है कि यह दरगाह भारत की दूसरी सबसे बड़ी ख़ान काह होने के साथ-साथ आस्था और इंसानियत का सबसे बड़ा संदेश भी देती है.

authorimg

deep ranjan

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

राजस्थान में है देश की दूसरी सबसे बड़ी खानकाह, बेहद चमत्कारी है यहां का सुरमा

Hot this week

Navratri 2025: नवरात्र में करें इस मंत्र का जाप, मिलेगा सौभाग्य, खत्म होगी विपत्ति

शारदीय नवरात्रि चल रही है दुर्गा मंदिरों में...

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img