Last Updated:
Bhilwara News: भीलवाड़ा में हर साल की तरह इस बार भी रामनवमी के मौके पर श्मशान में स्थित मसानिया भेरुनाथ मंदिर में 151 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस हवन के दौरान भारत देश में सुख समृद्धि और शांति की कामना…और पढ़ें
श्मशान में हो रहा यज्ञ
हाइलाइट्स
- भीलवाड़ा में रामनवमी पर 151 कुंडीय महायज्ञ हुआ
- महायज्ञ में सुख, समृद्धि और शांति की कामना की गई
- 11 साल से श्मशान में रामनवमी पर यह आयोजन हो रहा है
भीलवाड़ा – वैसे तो आपने श्मशान में कई तरह के कार्यक्रम देखे होंगे लेकिन भीलवाड़ा में राम जन्मोत्सव को लेकर एक ऐसा आयोजन किया गया जो अपने आप में बहुत खास बन गया. दरअसल इस बार राम जन्मोत्सव को भीलवाड़ा में बड़े ही अनोखे तरीके से मनाया गया. इसके तहत भीलवाड़ा के पंचमुखी शमशान में स्थित मसानिया भेरुनाथ मंदिर में 151 कुंडीय महायज्ञ किया गया हैं. यह आयोजन एक तरह से राजस्थान प्रदेश पहला ऐसा आयोजन है, जहां शमशान में 151 कुंडीय महायज्ञ करके राम जन्मोत्सव को मनाया गया हो. इस हवन के दौरान भारत देश में सुख समृद्धि और शांति की कामना की गई, और बड़ी संख्या में भक्तों ने इसमें भाग लिया.
मंदिर के पुजारी ने दी जानकारी
शमशान में स्थित मसानिया भेरुनाथ मंदिर के पुजारी रवि कुमार ने बताया, कि भीलवाड़ा शहर के पंचमुखी मोक्ष धाम में स्थित मसानिया भेरुनाथ मंदिर परिसर में 151 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया. यह महायज्ञ श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. जो देर शाम से आधी रात तक चला. इस 151 कुंडीय महायज्ञ में 151 जोड़े बैठे जिन्होंने मंत्रों के साथ हवन में आहुति दी. आगे पुजारी ने बताया, इस कार्यक्रम के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य यही है, कि राजस्थान प्रदेश और भारत देश भर में सुख शांति बनी रहे और किसानों की फसलों की उपज अच्छी हो. इस कामना को लेकर ही आहुतियां दी जा रही हैं, वहीं आगे पुजारी ने कहा राम जन्मोत्सव को लेकर राजस्थान प्रदेश में यह पहला ऐसा आयोजन है, जिसमें रामनवमी पर श्मशान में 151 कुंडीय यज्ञ किया गया है.
11 साल से रामनवमी पर हो रहा ये कार्यक्रम
मंदिर पुजारी रवि कुमार ने बताया, कि करीब 11 सालों से यह आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन की शुरुआत सबसे पहले हमने 9 कुंडीय यज्ञ से की थी, जो आज 151 कुंडीय महायज्ञ तक पहुंच गई है और 11 सालों से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.







