Friday, October 3, 2025
26 C
Surat

रामलला का दर्शन करने पहुंचे 50 लाख श्रद्धालु, महाकुंभ में आने वाले भक्त लगातार पहुंच रहे हैं अयोध्या, टूटे गए सारे रिकार्ड


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Ayodhya Ram Mandir: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ वाराणसी और अयोध्या पहुंच रही है. वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि जनवरी माह में 50 लाख से अधिक श्रद्धालु राम …और पढ़ें

X

राम

राम भक्त 

हाइलाइट्स

  • अयोध्या में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
  • राम मंदिर ट्रस्ट ने 15-20 दिन तक अयोध्या न आने की अपील की.
  • प्रशासनिक व्यवस्थाएं भीड़ के कारण लचर हो रही हैं.

अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या में महाकुंभ से लगातार श्रद्धालुओं का सैलाब पहुंच रहा है. आलम यह है कि राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को यह अपील करनी पड़ी की अयोध्या से 500 किलोमीटर के आसपास के रहने वाले राम भक्त कृपया 15 से 20 दिन तक अयोध्या न आएं. वहीं, देश-दुनिया से पहुंच रहे श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के बाद अयोध्या आना चाहते हैं और उनके साथ अयोध्या जनपद के आसपास के लोग भी दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं.

अयोध्या की प्रशासनिक व्यवस्थाएं लचर हो जा रही हैं. हालांकि प्रतिदिन डेढ़ से 2 लाख श्रद्धालुओं के राम नगरी में दर्शन पूजन की समुचित व्यवस्था है, जिसका असर अब आम जिंदगियों पर पड़ रहा है. साथ ही साथ अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था पर भी पड़ रहा हैं. जहां बीते कुछ दिनों से महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालु लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं.

भक्तों का उमड़ा सैलाब

शायद यही वजह है कि अयोध्या में आस्था का एक ऐसा सैलाब उमड़ पड़ा है. इस भीड़ की वजह से सारी प्रशासनिक व्यवस्थाएं बौना साबित हो रही हैं. हालांकि ग्राउंड जीरो पर उतरे अधिकारियों ने सकुशल श्रद्धालुओं को दर्शन जरूर करा दिया, लेकिन अब राम मंदिर ट्रस्ट को यह अपील करनी पड़ रही है कि लोग 15 दिन बाद अयोध्या दर्शन करने पहुंचे.

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि जनवरी माह में 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं. यहां प्रतिदिन 3 से 4 लाख श्रद्धालु रामनगरी में दर्शन कर रहे हैं, जो अयोध्या के स्ट्रक्चर की दृष्टि से बहुत अधिक है. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने अपील करते हुए कहा कि पहले केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन मिल सके.

बसंत पंचमी के बाद भीड़ होगी कम

इसके लिए अयोध्या जनपद से 100, 200 500 किलोमीटर दूर जो भी राम भक्त हैं. वह होस्ट हैं और इन दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को प्राथमिकता देते हुए उन्हें दर्शन का अवसर प्रदान करें. 10 से 15 दिन बाद बसंत पंचमी के पश्चात स्थितियां समान हो जाएंगी तो फिर आसपास के जनपद के लोग भी आकर अयोध्या दर्शन कर सकेंगे.

50 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

ट्रस्ट के महासचिव चंपत ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से अयोध्या में प्रभु राम का दर्शन करने के लिए आने वाली श्रद्धालुओं में ज्यादा वृद्धि हुई है. जनवरी 2025 से लेकर अभी तक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया है. पिछले दो-तीन दिनों से 3 से 4 लाख लोग दर्शन कर रहे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से संख्या अधिक है. सारा देश आ रहा है. यह सारा दृश्य देखकर मेरे मन में भी विचार आया है कि हम सभी भक्त और जनता से निवेदन करें.

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि पहले केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात से आने वाले श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. हम अयोध्या के आसपास के लगभग 100 से 200 किलोमीटर के लोगों से निवेदन करता हूं. दूर के स्थान से जो श्रद्धालु लाखों की संख्या में प्रयागराज आ रहे हैं. वह स्वाभाविक है कि वह लोग अयोध्या आएंगे. उनका दर्शन करने में किसी प्रकार कोई कठिनाई न हो. आराम से दर्शन हो यह बहुत बड़ा उपकार होगा.

दर्शनार्थियों को न हो कोई असुविधा

चंपत राय ने कहा कि अयोध्या के 100 से 200 किलोमीटर के लोग स्थानीय समाज के हैं. वह एक प्रकार से बाहर के लोगों के लिए होस्ट हैं तो बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को दर्शन में सुविधा होगी. अगर अयोध्या और आसपास के लोग 10 से 15 दिन नहीं आएंगे, हमने जो दृश्य देखा है उसका मेरे मन में जो असर हुआ है. बीते दिनों पानी के लिए श्रद्धालु परेशान थे. हमें नहीं पता भोजन के लिए कितने लोग परेशान हैं, तो इसलिए उन्होंने निवेदन किया है.

homedharm

रामलला का दर्शन करने पहुंचे 50 लाख श्रद्धालु, टूट गए सारे रिकार्ड

Hot this week

Topics

Rajasthan famous Kachri pickle, which remains safe for a long time, learn how to prepare it

Last Updated:October 03, 2025, 18:52 ISTKaacahri Pickle Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img