अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के राम मंदिर में पहली शारदीय नवरात्रि धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. शारदीय नवरात्र 2024 के पहले दिन राम जन्मभूमि परिसर में भी देवी की आराधना की जा रही है. राम जन्म भूमि के भव्य मंदिर के गर्भगृह में शारदीय नवरात्रि को लेकर कलश की स्थापना की जा रही है. इसके साथ ही धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन किया गया है.
मंदिर में लगेगा तरह-तरह के व्यंजनों का भोग
अयोध्या के राम मंदिर में 9 दिनों तक समस्त देवी देवताओं का आवाहन किया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा. जहां विभिन्न प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया जाएगा. वहीं, धूमधाम के साथ शारदीय नवरात्रि बालक राम के मंदिर में मनाया जाएगा.
रामलला के दरबार में होगी माता की आराधना
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास कि मानें तो रामलला के भव्य मंदिर में पहली शारदीय नवरात्रि को लेकर धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है. भगवान के गर्भगृह में कलश की स्थापना की जाएगी. साथ ही नवग्रह की पूजा कर सभी देवी देवताओं का आवाहन किया जाएगा. मां दुर्गा के 9 दिन 9 स्वरूपों की आराधना राम जन्म भूमि परिसर में भी किया जाएगा.
रामलला के मुख्य पुजारी ने बताया
वहीं, रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि 9 दिन तक राम जन्मभूमि परिसर में दुर्गा सप्तशती का पारायण वैदिक विद्वानों के द्वारा किया जाएगा और मां के अलग-अलग स्वरूपों की प्रतिदिन आराधना भी की जाएगी. इस दौरान बड़ी संख्या में माता के भक्त भी मंदिर में मौजूद होंगे.
राम मंदिर में होगी कलश की स्थापना
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि नए मंदिर में पहली शारदीय नवरात्रि मनाई जा रही है. गुरुवार को शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है. ऐसे में बालक राम के मंदिर में कलश की स्थापना की जाएगी. उसके बाद नवग्रह की पूजा की जाएगी. सभी देवी देवताओं का आवाहन किया जाएगा. इसके पहले बालक राम का विधि विधान पूर्वक श्रृंगार किया जाएगा.
मंदिर में दुर्गा सप्तशती का होगा पाठ
उसके बाद बालक राम की स्तुति होगी. साथ ही नवरात्रि के 9 दिनों तक सभी देवी देवताओं की प्रार्थना की जाएगी. दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा. जहां विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा. नवरात्रि में भोग लगा हुआ प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा. इसके साथ ही बालक राम के मंदिर में पहली शारदीय नवरात्रि मनाई जाएगी.
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 13:11 IST