Saturday, September 27, 2025
32 C
Surat

रायबरेली का छत्रपाल भुईहारे बाबा मंदिर: भूत-प्रेत से मुक्ति का स्थान.


Last Updated:

Unique Temple Of Uttar Pradesh : रायबरेली जनपद में स्थित इस अनोखे मंदिर में भूतों की अनोखी अदालत लगती है. इस कोर्ट में भूतों की पेशी होती है और उन्हें सजा सुनाई जाती है. यहां यूपी, बिहार दिल्ली,पंजाब,हरियाणा सम…और पढ़ें

X

छत्रपाल

छत्रपाल भूईहरे बाबा मंदिर 

हाइलाइट्स

  • रायबरेली के छत्रपाल भुईहारे बाबा मंदिर में भूत-प्रेतों की अदालत लगती है.
  • इस मंदिर में दर्शन से भूत-प्रेत की साया से मुक्ति मिलती है.
  • यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से लोग पूजा करने आते हैं.

रायबरेली : वैसे भूत-प्रेत से जुड़ी कहानी आपने तो बहुत सुनी होंगी. आपने कई ऐसे मंदिरों के बारे में भी सुना होगा जहां पर ऐसी मान्यता है कि यहां जाने से भूत-प्रेत का साया समाप्त हो जाता है. ऐसे ही एक मंदिर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं यूपी के रायबरेली जनपद के बरियारपुर गांव के पास स्थित छत्रपाल भुईहारे बाबा मंदिर की. इसके मंदिर की मान्यता है कि यहां पर दर्शन करने से भूत प्रेत की साया से मुक्ति मिल जाती है. इस मंदिर की महिमा दूर-दूर तक फैली हुई है. यहां यूपी, बिहार दिल्ली,पंजाब,हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों से भी लोग पूजा करने के लिए आते हैं.

छत्रपाल भुईहारे बाबा समिति के अध्यक्ष सुरेश यादव के मुताबिक यह मंदिर लगभग 300 वर्ष पुराना है. पहले यहां पर आसपास के गांव में किसी को कोई परेशानी होती थी तो गांव के बुजुर्ग उसे यहां आकर दर्शन करने की सलाह देते थे. धीरे-धीरे इसकी ख्याति इतनी बड़ी की यहां पर रायबरेली सहित यूपी के कई अन्य जिलों एवं अन्य प्रदेशों के लोग भी यहां पर पूजा पाठ के लिए आने लगे हैं. जब तक लोग ठीक नहीं हो जाते है. तब तक मंदिर परिसर में ही बनी बारादरी में रहते हैं. सुबह-शाम बाबा की पूजा अर्चना करते हैं .जब उन्हें उनके कष्टों से छुटकारा मिल जाता है.

भूत-प्रेतों को सजा देते हैं बाबा
सुरेश यादव बताते हैं कि यहां की ऐसी मान्यता है कि छत्रपाल भुईहारे बाबा भूत-प्रेतों की अदालत लगाते हैं जहां पर वह बुरी आत्माओं से परेशान लोगों को छुटकारा दिलाते हैं. पंजाब के संगरूर जिले के रहने वाले हुकम सिंह ने बताया की मैं पेशे से ट्रक ड्राइवर हूं. मुझे पैरों से काफी दिक्कत थी. कई जगह इलाज कराया लेकिन आराम नहीं मिला. फिर एक बार मेरी मुलाकात यूपी के एक ड्राइवर से हुई. जिसने मुझे यहां के बारे में बताया तो मैं यहां पर दर्शन के लिए आया. जिससे मुझे कुछ आराम मिला है. मैं यहां पिछले 2 साल से आ रहा हूं मुझे यहीं से आराम मिला है.

Note: Disclaimer : यहां लिखी गई सभी बातें लोगों की मान्यताओं पर आधारित है LOCAL 18 की टीम किसी भी बात की पुष्टि नहीं करती है.

homedharm

यूपी के इस मंदिर में लगती है ‘भूत-प्रेतों की अदालत’…बाबा देते हैं उन्हें सजा

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img