Saturday, October 4, 2025
29 C
Surat

रोजाना बस एक इलाइची….खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले, बदल जाएगा जीवन! बड़ा ही चमत्कारी है यह टोटका


Last Updated:

Elaichi Ka Totka: ज्योतिषी शकुंतला ने Bharat.one को बताया कि इलायची के टोटके तंत्र शास्त्र में सकारात्मक ऊर्जा, सफलता और रिश्तों में मिठास लाने के लिए बेहद असरदार माने जाते हैं.

ऋषिकेश: हमारे जीवन में कई बार ऐसा होता है कि मेहनत करने के बावजूद मनचाही सफलता हाथ नहीं लगती. रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है और जीवन में नकारात्मकता बढ़ने लगती है. भारतीय परंपरा में ऐसे समय में घरेलू नुस्खे और टोटके अपनाने की सलाह दी जाती है. इन्हीं में से एक है इलायची से जुड़े उपाय. इलायची सिर्फ स्वाद और सुगंध बढ़ाने वाली मसाला नहीं है बल्कि तंत्र शास्त्र और धार्मिक दृष्टिकोण से यह सकारात्मक ऊर्जा का वाहक भी मानी जाती है. इलायची के सरल और आसान टोटके आपके जीवन की दिशा बदल सकते हैं.

Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान ज्योतिषी शकुंतला ने कहा कि इलायची को चाय, मिठाई और भोजन में स्वाद और महक के लिए डाला जाता है. लेकिन तंत्र शास्त्र के अनुसार, इलायची सिर्फ स्वाद तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपकी सोई हुई किस्मत को भी जगा सकती है. कहा जाता है कि इलायची में इतनी शक्ति है कि यह व्यक्ति के भाग्य को संवार सकती है और रिश्तों में मिठास घोल सकती है.अगर आप मेहनत के बावजूद सफलता नहीं पा रहे हैं तो इलायची का एक सरल उपाय किया जा सकता है. इसके लिए आपको हर रोज हरी इलायची लेकर उसे हरे कपड़े में बांधना होगा और फिर उसे रात में सोते समय अपने तकिए के नीचे रखना होगा. अगले दिन सुबह उठकर वह इलायची किसी बाहरी व्यक्ति को खाने के लिए दे दें. यह उपाय निरंतर करने से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगेंगे और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने लगेगी. इस प्रयोग का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और मेहनत का फल मिलने में आ रही बाधाओं को समाप्त करता है.

इलायची का दूसरा उपाय वैवाहिक जीवन की मधुरता के लिए किया जाता है. अगर पति-पत्नी के बीच प्रेम धीरे-धीरे कम हो रहा है, तो शुक्रवार के दिन यह टोटका बहुत असरदार साबित हो सकता है. इसके लिए सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण का ध्यान करें और तीन इलायचियों को अपने शरीर से स्पर्श कराएं. इसके बाद उन इलायचियों को किसी रूमाल या पल्लू में बांधकर पूरे दिन अपने पास रखें. अगले दिन यानी शनिवार की सुबह इन इलायचियों को पीसकर किसी मिठाई या व्यंजन में मिलाकर अपने जीवनसाथी को खिलाएं. यह प्रक्रिया लगातार तीन शुक्रवार तक करें. ऐसा करने से रिश्तों में प्यार और मधुरता बढ़ेगी और पति-पत्नी के बीच की दूरियां कम हो जाएंगी.इलायची को कई अन्य धार्मिक कार्यों में भी उपयोगी माना गया है. पूजा-पाठ में इसका प्रयोग वातावरण को पवित्र और सुगंधित बनाने के लिए किया जाता है. तंत्र शास्त्र के अनुसार, इलायची का सेवन और इसका प्रयोग व्यक्ति की मानसिक शांति के लिए लाभकारी होता है. यह आत्मविश्वास को बढ़ाती है और व्यक्ति के अंदर सकारात्मक सोच को जागृत करती है. यही कारण है कि इसे सफलता और सुख-शांति का प्रतीक माना जाता है.

authorimg

Lalit Bhatt

पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस…और पढ़ें

पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

रोजाना बस एक इलाइची….खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले, बदल जाएगा जीवन!

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img