शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 22 सितंबर से शुरू हो रहा है. इस दौरान माता रानी की भक्ति में डूबे भक्तों के लिए भजन-कीर्तन का विशेष महत्व होता है. जब बात माता रानी के भजनों की हो तो एक नाम जो हर भक्त की जुबान पर सहज ही आ जाता है, वह है लखबीर सिंह लक्खा. ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी..’ और ‘बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए मां..’ जैसे उनके कई भजनों की मधुर धुनें आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं. आइए इस नवरात्रि के अवसर पर सुनें लखबीर सिंह की सुपरहिट माता की भेंट-