Last Updated:
Ram Navami 2025: वाराणसी में रामनवमी पर मुस्लिम महिलाओं ने सुभाष भवन में प्रभु श्री राम का पूजन और आरती की. मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नाजनीन अंसारी ने इसे सामाजिक एकता का संदेश बताया.
मुस्लिम महिलाओं की अनोखी भक्ति
हाइलाइट्स
- वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने रामनवमी पर राम की पूजा की.
- मुस्लिम महिला फाउंडेशन ने सामाजिक एकता का संदेश दिया.
- मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया.
Ram Navami 2025: देशभर में रामनवमी का उत्सव मनाया जा रहा है. अयोध्या से लेकर काशी तक इसकी खूब रौनक है. धर्म नगरी काशी में रामनवमी के महापर्व पर एक अनोखी तस्वीर सामने आई. वाराणसी के लमही में स्थित सुभाष भवन में मुस्लिम महिलाओं ने प्रभु श्री राम का विधिवत पूजन किया और उनकी आरती उतारी. इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए.
मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने बताया कि प्रभु श्री राम हमारे पूर्वज हैं, इसलिए आज उनके जन्मदिन पर हम उनकी आरती और पूजा करके खुशी जाहिर कर रहे हैं. हर साल रामनवमी के दिन मुस्लिम महिला फाउंडेशन द्वारा यह सामूहिक आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं शामिल होती हैं और प्रभु श्री राम की पूजा करती हैं. इससे पूरे देश में कट्टरपंथ को कड़ा जवाब मिलता है और काशी से पूरे देश में सामाजिक एकता और सौहार्द का संदेश भी जाता है.
जारी हो चुका है फतवा
मुस्लिम महिलाओं की इस अनोखी रामभक्ति के लिए मुस्लिम संगठनों ने फतवा भी जारी किया था. लेकिन मुस्लिम महिलाओं की प्रभु राम के प्रति आस्था ने उन फतवों को भी नाकाम कर दिया. पिछले 18 सालों से काशी में मुस्लिम महिलाएं हर साल रामनवमी पर प्रभु श्री राम की आरती करती हैं.
पीएम मोदी का जताया आभार
मुस्लिम महिलाओं ने इस आयोजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पास होने की खुशी जताई. बताते चलें कि राम आरती को लेकर
