Thursday, September 25, 2025
28 C
Surat

वास्तु शास्त्र: तवे के उपाय से घर में धन और बरकत कैसे लाएं


Last Updated:

Vastu Tips for Tawa : तवे के वास्तु उपायों से घर में धन और बरकत बनी रहती है. तवे को साफ-सुथरा रखें, नमक और नींबू से रगड़ें, और गर्म तवे पर पानी न डालें. इससे देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

रसोई में ना करें ये गलती नहीं तो रूठ जाएगी लक्ष्मी,पति का होगा स्वास्थ्य खराब

Vastu Tips for Tawa : रसोईघर का तवा कभी भी धन की कमी नहीं होने देगा. वास्तु विज्ञान में तवे के कई उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को आजमा कर आप घर में देवी लक्ष्मी की कृपा बनाए रख सकते हैं. इससे घर में बरकत बनी रहेगी और धन का अभाव नहीं रहेगा. तवा खाना बनाने के अलावा आपके घर में धन और बरकत भी लाने का काम करता है. तवा हमारे किचन की सबसे जरूरी चीज है. आज हम आपको बताते हैं की वास्तु के अनुसार तवे का कितना महत्व है. और यह भी कि तवे को किसी खास जगह पर किसी खास तरीके से रखने पर आपको मिल सकती है बेशुमार दौलत. खुल सकते हैं किस्मत के बंद दरवाजे. आइये विस्तार से जानते हैं इसके बारे में.

  1. जब सुबह खाना बनाने जाए तो तवे को गर्म करने के बाद रोज इस्तेमाल होने वाले नमक को तवे पर डालें. परंतु इस बात का ध्यान रखें कि नमक में कोई भी अन्य पदार्थ न मिला रहे. यानि हल्दी या लाल मिर्च ना मिला हो.
  2. तवा और कढ़ाई राहु का प्रतिनिधित्व करते हैं.इसीलिए रसोई को साफ रखें. यदि कोई महिला गंदे तवे या फिर गंदी कढ़ाई को इस्तेमाल में लेती है तो इसका सीधा प्रभाव उसके पति पर पड़ता है.उनका स्वास्थ्य खराब रहना शुरू हो जाता है.
  3. जब तवा ठंडा हो जाए तब उसपर नींबू और नमक रगड़े. इससे तवा चमकदार तो होगा ही आपकी किस्मत भी चमक जाएगी.
  4. तवा या कढ़ाई को कभी भी ईंट या किसी भी नुकली चीज से खुरच कर साफ ना करें. हो सके तो उसे गला कर रख दीजिए और बाद में आहिस्ता से चिपकी सामग्री को हटाएं.
  5. कढ़ाई या तवे को कभी भी झूठा ना करें. ना ही उस पर कोई झूठा खाद्य पदार्थ रखें. इन दोनों चीजों की पवित्रता का ख्याल रखना बहुत जरूरी है.घर में इनकी स्वच्छता का जितना ध्यान रखा जाएगा धन के आगमन के रास्ते उतने ही आसान होंगे.
  6. कुछ लोग तवा और कढ़ाई को प्रयोग करके तुरंत गंदे बर्तनों में धुलने के लिए रखते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इस आदत को छोड़ दीजिए. क्योंकि गर्म तवे पर पानी छिड़कना अच्छा नहीं माना जाता है.घर में बड़े बुजुर्ग ऐसा करने से मना करते हैं. वास्तु शास्त्र में भी ऐसा कहा गया है कि गर्म तवे पर पानी छिड़कना एक अपशगुन के तौर पर देखा जाता है. गरम तवे पर पानी डालने पर जो छन्न की आवाज होती है उसे नेगेटिव एनर्जी यानी नकारात्मक ऊर्जा घर में आती है. माना जाता है कि जब घर में किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी तेरहवीं के दिन गर्म तवे पर पानी छिड़का जाता है. इसलिए सामान्य दिनों में ऐसा करना अपशकुन माना जाता है. इसके साथ ही यह भी मान्यता है कि गर्म तवे पर पानी डालने से मूसलाधार बारिश होती है.ऐसी बारिश से तबाही होने का अंदेशा होता है. इस कारण घर के बुजुर्ग ऐसा करने को मना करते हैं.
homeastro

रसोई में ना करें ये गलती नहीं तो रूठ जाएगी लक्ष्मी,पति का होगा स्वास्थ्य खराब

Hot this week

foods for eye health। आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए डाइट

Diet For Better Eyesight: आजकल कम उम्र में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img