Thursday, October 2, 2025
25.4 C
Surat

विसर्जन से पहले करें ये खास 5 काम, गणपति बाप्पा की बरसेगी कृपा, हर काम में मिलेगी सफलता


Last Updated:

Ganesh Chaturthi 2025: गणपति विसर्जन केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा अवसर है जो श्रद्धा, समर्पण और सकारात्मक ऊर्जा के साथ नए आरंभ का संकेत देता है. गणेश विसर्जन से पूर्व किए गए कुछ खास धार्मिक उपाय जीवन में सुख-समृद्धि और शांति लाते हैं. दूर्वा, मोदक, पंचामृत का भोग, नारियल अर्पण और सुपारी, अक्षत जैसे पूजन सामग्रियों का विशेष महत्व होता है. इनसे गणेशजी की कृपा बनी रहती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

news 18

गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. 10 दिनों तक घरों और पंडालों में विराजे गणपति बाप्पा को अब विदाई देने का समय आ गया है. विसर्जन से पहले कुछ विशेष कार्य ऐसे हैं, जिन्हें करना बेहद शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर गणेश विसर्जन से पहले कुछ खास उपाय किए जाएं, तो व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.

news 18

गणपति जी को दूर्वा अत्यंत प्रिय हैं. विसर्जन से पहले 11 दूर्वा की गांठ गणेशजी को अर्पित करें और मन में अपनी मनोकामना कहें. मान्यता है कि इससे इच्छाएं शीघ्र पूर्ण होती है.

news 18

विसर्जन से पहले गणेशजी को उनके प्रिय मोदक या लड्डू और पंचामृत का भोग जरूर लगाएं. भोग के बाद परिवार के सभी सदस्य उसे प्रसाद रूप में ग्रहण करें, इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.

news 18

एक नारियल गणपति जी को अर्पित करें और फिर विसर्जन के दौरान उसे बहते जल में प्रवाहित करें. साथ ही किसी जरूरतमंद को अन्न, वस्त्र या दक्षिणा का दान करें. यह पुण्य फल देने वाला होता है.

tip and triks

गणेश विसर्जन से पहले 5 सुपारी, रोली, अक्षत और हल्दी गणेशजी को चढ़ाएं. इससे परिवार में सुख-शांति के साथ बरकत बनी रहती है और गणेश जी की विशेष कृपा बरसती है.

news 18

गणेश विसर्जन से पहले घर की साफ-सफाई जरूर करें और पूजा स्थान पर देसी घी का दीपक जलाएं. यह नकारात्मक ऊर्जा को हटाकर सकारात्मकता को आकर्षित करता है.

गणेश विसर्जन

गणेश विसर्जन के समय उदासी नहीं बल्कि आनंद भाव में ‘गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयघोष के साथ बप्पा को विदाई दें. साथ ही यह विश्वास रखें कि अगले वर्ष वे और अधिक खुशियों के साथ आपके घर पधारेंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

गणेश विसर्जन से पहले करें ये शुभ कार्य, बप्पा की कृपा से सफलता चूमेगी कदम

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 03 October 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:October 03, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Purnia SukhSena unique Durga Visarjan tradition for 43 years

Last Updated:October 02, 2025, 21:06 ISTPurnia Durga Visarjan...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img