Last Updated:
Delhi 5 Famous Hanuman Mandir : दिल्ली के कनॉट प्लेस, नेब सराय, किनारी बाजार, कटरा नील और चांदनी चौक के हनुमान मंदिरों में वीजा की मन्नतें पूरी होने की मान्यता है, भक्त यहां प्रार्थना करने आते हैं.

दिल्ली में कनॉट प्लेस के इलाके में प्राचीन हनुमान मंदिर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. इस मंदिर के बारे में लोगों की मान्यता है कि जिस किसी का भी वीजा ( VISA ) अटक गया है या फिर उसे विदेश जाना हो. वह यहां पर आकर प्रार्थना करे, तो उसका काम बन जाता है. लोग यहां पर लाल स्याही से एक कागज पर लिखकर उन्हें कहां का वीजा चाहिए और कौन से देश में जाना है, लिखकर हनुमान जी के चरणों में रख देते हैं.

श्री सिद्धि पीठ चमत्कारी हनुमान मंदिर जो कि दिल्ली के नेब सराय इलाके में है. भक्त लोग अपना वीजा लगाने के लिए यहां पर आकर खास पूजा करते हैं और कहा जाता है कि जो भी यहां पर आकर अप वीजा के लिए पूजा करता है. उसे जिस भी जगह का वीजा चाहिए वह मिल जाता है.

पुरानी दिल्ली किनारी बाजार में हनुमान जी का 100 साल पुराना मंदिर है, जिसे श्री भालू केसरी जी के नाम से सभी लोग बुलाते हैं. इस मंदिर के बारे में कई चमत्कारी बातें भी कही जाती हैं, सबसे पहले तो कहा जाता है कि इस मंदिर की हनुमान जी की मूर्ति लाते वक्त हनुमान जी की मूर्ति एक जगह खड़ी हो गई थी और फिर राम जी की मूर्ति को जब उनके सामने लाया गया. तब वह मूर्ति आगे चली. वहीं, इस मंदिर के बारे में एक और काफी ज्यादा प्रसिद्ध बात यह भी है कि जिस भी किसी को विदेश जाना हो और उसका वीजा नहीं लग रहा है, तो वह यहां पर आकर प्रार्थना करता है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

पुरानी दिल्ली के कटरा नील बाजार में यूं तो कई मंदिर हैं, लेकिन इस बाजार में केवल एक ही हनुमान जी का मंदिर है, जिसके बारे में कई चमत्कारी बातें यहां के लोग बताते हैं. वहीं, इस मंदिर के पुजारी जी का कहना है कि अक्सर लोग अपने पासपोर्ट लेकर यहां पर आते हैं और कहा जाता है कि जिसका भी विदेश जाने का वीजा अटक गया हो. वह यहां पर आकर प्रार्थना और मन्नत मांगता है और कुछ ही दिन में उसका अटका हुआ वीजा लग जाता है.

श्री नरसिंह हनुमान मंदिर दिल्ली के चांदनी चौक इलाके की साइकिल मार्केट में है. यह मंदिर 300 साल पुराना है. मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर में हर मंगलवार वह लोग आते हैं, जो विदेश जाना चाहते हैं. या फिर जिन लोगों ने वीजा किसी न किसी देश के लिए लगाया होता है. यहां हनुमान जी के साथ-साथ विष्णु जी के अवतार नरसिंह भगवान की भी मूर्ति है. तभी इस मंदिर को श्री नरसिंह हनुमान मंदिर का नाम दिया गया है.







