Friday, October 10, 2025
21 C
Surat

वैशाख मास के पहले गुरुवार को सर्वार्थ सिद्धि योग, इन 4 चमत्कारी उपाय से सुख-सौभाग्य में होगी वृद्धि


Last Updated:

Astro Remedies For Thursday: 17 अप्रैल को वैशाख मास का पहला गुरुवार है और इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. इस शुभ योग में अगर ज्योतिष के कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो क…और पढ़ें

वैशाख मास के पहले गुरुवार को सर्वार्थ सिद्धि योग, ये उपाय बदल देंगे किस्मत

वैशाख मास के पहले गुरुवार को सर्वार्थ सिद्धि योग

हाइलाइट्स

  • वैशाख मास का पहला गुरुवार 17 अप्रैल को है.
  • सर्वार्थ सिद्धि योग में भगवान विष्णु की पूजा करें.
  • गुरुवार को पीले वस्त्र पहनकर तुलसी पर कच्चा दूध अर्पित करें.

वैशाख मास की शुरुआत हो चुकी है और कल यानी 17 अप्रैल को वैशाख मास का पहला गुरुवार भी है. वैशाख मास के पहले गुरुवार को चंद्रमा मंगल ग्रह की राशि वृश्चिक में संचार करने वाले हैं और सर्वार्थ सिद्धि नामक शुभ योग भी बन रहा है, जिससे गुरुवार के दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार के दिन का महत्व बताते हुए कुछ विशेष उपाय भी बताए गए हैं. शुभ योग में इन उपायों के करने से कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी. ज्योतिष के ये उपाय बेहद आसान हैं लेकिन इनका फायदा उतना ही बड़ा होने वाला है. आइए जानते हैं वैशाख मास के पहले गुरुवार को शुभ योग में कौन से उपाय करें…

इस उपाय से भगवान विष्णु की रहेगी कृपा
गुरुवार के दिन सुबह ध्यान व स्नान करने के बाद साफ वस्त्र पहनें और व्रत का संकल्प भी लें. इसके बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें और उनको पीली चीजें जैसे हल्दी, फल, फूल, चंदन आदि पूजा से संबंधित अर्पित करें. साथ ही घी और कपूर से आरती करें और विष्णु सहस्रनाम का पाठ अवश्य करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.

इस उपाय से गुरु ग्रह होंगे मजबूत
वैशाख मास के पहले गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करते समय हल्दी की सात गाठें अर्पित करें. फिर पूजा हो जाने के बाद पीले कपड़े में हल्दी की गाठें रख लें और पोटली बनाकर धन के स्थान जैसे अलमारी या तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से धन प्राप्ति के शुभ अवसर बनते हैं और कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति भी मजबूत होती है.

इस उपाय से सुख-सौभाग्य में होगी वृद्धि
वैशाख मास के पहले गुरुवार को पीले वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें और फिर तुलसी के पेड़ पर कच्चा दूध अर्पित करें. इसके साथ ही घर पर ‘ऊँ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः’ मंत्र का तुलसी की माला के साथ 108 बार जप करें और फिर भगवान विष्णु के मंदिर जाकर पीले फूल और दक्षिणावर्ती शंख अर्पित करें. ऐसा करने से गुरु अनुकूल होते हैं और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है.

इस उपाय से नौकरी व कारोबार में होगी उन्नति
वैशाख मास के पहले गुरुवार को भगवान विष्णु को एकाक्षी नारियल अवश्य अर्पित करें. फिर पूजा हो जाने के बाद नारिलय को पीले रंग के कपड़े में बांधकर घर के मेनगेट पर टांग दें. साथ ही केले के पूजा की इस दिन करना बहुत शुभ माना जाता है, केले के पेड़ पर जल में हल्दी मिलाकर अर्पित करें. ऐसा करने से गुरु ग्रह प्रसन्न होते हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है. साथ ही भगवान विष्णु की भी विशेष कृपा रहती है, जिससे नौकरी व कारोबार में अच्छी उन्नति होती है.

homeastro

वैशाख मास के पहले गुरुवार को सर्वार्थ सिद्धि योग, ये उपाय बदल देंगे किस्मत

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img