Shani Dev Mantra: शनिवार का दिन कर्मफल दाता शनिदेव को समर्पित होता है. मान्यता है कि आज के दिन शनि देवता की पूजा करने से सभी पाप, रोग, कष्ट, दुख-दर्द और शनिदोष से मुक्ति मिल जाती है. शनिदेव लोगों को उनके अच्छे-बुरे कर्मों के आधार पर फल और सजा देते हैं. यदि आप चाहते हैं अपने सभी बुरे कर्मों का प्रायश्चित करना, रोगों, कष्टों, शनिदोष, साढ़ेसाती और ढैय्या जैसी शनि की बाधाओं से राहत पाना तो आज शनिदेव के मंत्रों का जाप करें, सुनें. इससे शनिदेव प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद देंगे. संकट, कष्ट दूर कर जीवन, करियर, बिजनेस में सफलता की प्राप्ति होगी.
शनिवार को करें शनि देव के इस मंत्र का जाप, रोगों, शनिदोष से मिलेगी मुक्ति







