bhagwan shani aarti: आज शनिवार के दिन ग्रहों के स्वामी, न्याय के देवता, कर्मफल दाता शनि देव की पूजा की जाती है. भगवान सूर्य देवता के पुत्र शनिदेव व्यक्ति के अच्छे-बुरे कार्मों के आधार पर फल देते हैं. अच्छे कर्म करने वालों को आशीवार्द, सुख-शांति का फल देते हैं. जीवन में बुरे कर्म करने वालों को शनि देव बुरे कर्मों की सजा देते हैं. आपसे कोई गलती, भूल, बुरा कार्म या अनजाने में कोई पाप हो गया है तो आप शनिवार को शनिदेव की पूजा नियमित रूप से करें. पूजा के दौरान आप भजन, स्तोत्र, मंत्र और आरती सुनें और गाएं. आप आज के दिन इस आरती को पूजा करते समय जरूर बजाएं और मन ही मन दोहराएं भी. शनिदेव की आरती से शनि दोष, ढैय्या, साढ़े साती के बुरे प्रभाव कम हो सकते हैं. लाइफ से कष्ट, दुख-दर्द, नकारात्मकता, मानसिक तनाव, बाधाएं आदि दूर होती हैं.
Shani Dev Aarti: शनिवार को पूजा करते समय करें आरती, शनि देव हर लेंगे सारे दुख







