Shani dev aarti: हिंदू शास्त्र के अनुसार, शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है. आज के दिन जो भी व्यक्ति शनि देवता की पूजा करता है, उसके सार पाप, कष्ट, दुख-दर्द कम होने लगते हैं. दरअसल, शनि देव को कर्मफल दाता कहा जाता है. वे प्रत्येक व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार सजा देते हैं. अच्छा करने वालों के साथ अच्छा करते हैं और बुरा करने वालों के साथ उनके द्वारा किए गए पापों, बुरे कार्यों को देखकर उसी अनुसार सजा, दंड भी देते हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपके सारे पाप धुल जाएं तो शनिदेव की विधिवत पूजा करें. साथ ही आरती भी अवश्य सुनें और पढ़ें. इससे शनिदेव बहुत ही अधिक प्रसन्न होते हैं. यहां सुनें शनिदेव की संपूर्ण आरती.
शनिवार को शनिदेव की पूजा करते समय जरूर सुनें ये आरती, हर इच्छा होगी पूर्ण







