Friday, September 26, 2025
26 C
Surat

शनि त्रयोदशी के दिन दान कर दें ये 3 चीजें, शनि दोषों से जल्द मिलेगा छुटकारा



Shani Trayodashi 2024 Daan: शनि त्रयोदशी का व्रत बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन भोलेनाथ पार्वती और शनिदेव की पूजा की जाती है. त्रयोदशी तिथि जब शनिवार के दिन पड़ती है और उसपर प्रदोष व्रत आता है तब यह शनि त्रयोदशी कहलाती है. मान्यताओं के अनुसार, जो व्यक्ति शनि त्रयोदशी का व्रत रखता है उसकी हर मनोकामना जरुर पूरी होती है व कुंडली में मौजूद शनिदोष भी दूर होते हैं. बता दें कि संतान प्राप्ति की कामना रखने वाली स्त्रियों के लिए भी यह व्रत बहुत फलदायी होता है.

ऐसे में ज्योतिषाचार्य पंडित रमाकांत मिश्रा बताते हैं कि शनि त्रयोदशी के दिन व्रत करना शुभ माना जाता है साथ ही इस दिन अगर कुछ चीदों का दान किया जाए तो वब उत्तम परिणाम देने वाला व सौभाग्य में वृद्धि करने वाला माना जाता है. आइए जानते हैं इस दिन क्या दान करना चाहिए.

काले तिल का दान
शनि त्रयोदशी के दिन काले तिल का दान करने से व्यक्ति को शनिदेषों से छुटकारा मिलता है और इसके साथ ही व्यक्ति के किसी भी कार्य में आ रही अड़चनें दूर होती है. इसके अलावा आपको बता दें कि अगर अन्य समस्या आपके जीवन में आ रही है तो शनि त्रयोदशी के दिन शाम के समय काले तिल का दान करें, लाभ मिलेगा.

काली उड़द का दान
अगर आप ग्रहदोष से पीड़ित हैं तो ऐसे में शनि त्रयोदशी के दिन काली उड़द का दान करें. इससे आपको जल्द दोषों से राहत मिलेगी और चूंकि काली उड़द को शनि ग्रह से जोड़ा जाता है तो ऐसे में काली उड़द का दान करने से व्यक्ति को साढ़ेसाती व ढैय्या में भी लाभ मिलता है. शनिदेव के कोप से मुक्ति मिलती है.

सरसों तेल का दान
शनिदोषों से मुक्ति पाने के लिए सरसों के तेल का दान सर्वोत्तम माना जाता है. इसलिए शनि त्रयोदशी के दिन सरसों के तेल का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इसलिए अगर आपको स्वास्थ्य संबंधि कोई परेशानी है तो ऐसे में आप सरसों के तेल में अपनी परछाई देखें और फिर उस तेल को दान कर दें. जल्द ही आपको रिजल्ट्स मिलने लग जाएंगे.

Hot this week

Kanpur Vaishno Devi Temple। कानपुर वैष्णो देवी मंदिर

Last Updated:September 26, 2025, 07:01 ISTNavratri 2025 Special:...

Topics

Kanpur Vaishno Devi Temple। कानपुर वैष्णो देवी मंदिर

Last Updated:September 26, 2025, 07:01 ISTNavratri 2025 Special:...

नवरात्रि की चतुर्थी तिथि पर सुनें मां कूष्मांडा की कथा, सब संकट हर लेंगी मातारानी

https://www.youtube.com/watch?v=LYAvfJrrcnIधर्म Maa Kushmanda Katha: नवरात्रि की चतुर्थी तिथि 26...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img