Sunday, December 7, 2025
24 C
Surat

शनि देव की भक्त हुई बिल्ली, 3 दिनों से कर रही इस मंदिर में मूर्ति की परिक्रमा, वीडियो देख सभी दंग, आप भी बोल पड़ेंगे जय शनि महाराज


Shani Shingnapur mandir cat parikrama video: सभी मंदिर में पूजा-पाठ करने जाते हैं. भगवान के सामने माथा टेक कर, हाथ जोड़कर अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना करते हैं. भगवान की मूर्ति या मंदिर के चारों तरफ घूम कर परिक्रमा करते हैं. लेकिन, क्या कभी आपने किसी जानवर को भगवान की प्रतिमा या मंदिर के चारों तरफ चक्कर लगाते यानी परिक्रमा करते देखा है? शायद नहीं देखा होगा, लेकिन इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली मंदिर में स्थापित मूर्ति के चारों तरफ परिक्रमा करती साफ नजर आ रही है.

वायरल वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. संभवत: ये लोग मंदिर के दर्शन के लिए यहां पहुंचें होंगे. यहां बिल्ली को परिक्रमा करते देख हर कोई दंग रह गया है और फटाफट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. एमपी_वाले (@mp_wallee) नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से ये वीडियो दो दिन पहले शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक बिल्ली प्रतिमा की परिक्रमा कर रही है. कैप्शन के अनुसार, ये महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर का दृश्य है. यहां पिछले 3 दिनों से ये बिल्ली लगातार परिक्रमा कर रही है. वैसे तो बिल्ली लोगों को देखकर तुरंत डर कर भाग जाती है, लेकिन ये बिल्ली लोगों के पास आने के बाद भी नहीं भागती और परिक्रमा करती रहती है. सभी दर्शनार्थी पूजा कर रहे हैं और वह बिल्ली बिना डर के अपनी परिक्रमा जारी रखे हुए है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.



Hot this week

Topics

Bathua raita recipe। बथुआ रायता रेसिपी

Bathua Raita Recipe : सर्दियां आते ही बाजार...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img