Tuesday, October 7, 2025
25.2 C
Surat

शनि नहीं, इस ग्रह को करें प्रसन्न; रातोंरात बना सकता है करोड़पति! देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानें उपाय


Last Updated:

Astrology And Planets: कई लोग मेहनत तो करते हैं, लेकिन धन टिकता नहीं. ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुदगल के अनुसार, यदि राहु ग्रह शुभ हो जाए तो व्यक्ति रातोंरात अमीर बन सकता है. काले तिल का दान और काले कपड़े का…और पढ़ें

X

राहु

राहु

हाइलाइट्स

  • राहु को प्रसन्न करने से व्यक्ति रातोंरात अमीर बन सकता है.
  • काले रंग का प्रयोग करने से राहु प्रसन्न होते हैं.
  • काले तिल को भैरव मंदिर में अर्पण करें.

देवघर. कई लोग मेहनत करते हैं, लेकिन उन्हें मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं मिलता. पैसे कमाने के बावजूद घर में धन टिकता नहीं है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, कुछ ग्रह यदि प्रसन्न हो जाएं तो व्यक्ति रातोंरात अमीर बन सकता है. केवल धन ही नहीं, बल्कि जीवन में कई राजयोग भी बन सकते हैं और दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकता है.

ज्योतिषशास्त्र में सबसे बुरा ग्रह शनि को माना जाता है, जबकि सबसे शुभ ग्रह सूर्य और बृहस्पति बताए गए हैं. वहीं, सबसे शक्तिशाली ग्रह राहु होता है. यदि राहु कुंडली में शुभ स्थिति में हो और प्रसन्न हो जाए तो व्यक्ति को रातोंरात सफलता और धन प्राप्त हो सकता है.

क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुदगल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुदगल ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि हमारे सौर मंडल में कई ग्रह अत्यधिक प्रभावशाली हैं. यदि कुंडली में ये ग्रह शुभ स्थान में हों तो व्यक्ति दिन-दूनी, रात-चौगुनी तरक्की करता है और जीवन में धनवर्षा होती है. ऐसा ही एक ग्रह है राहु. इसे छाया ग्रह कहा जाता है और जातक इससे डरते हैं, लेकिन राहु पत्थर को भी हीरा बना सकता है और रंक को राजा बना सकता है.

राहु को प्रसन्न करने के उपाय
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, राहु को प्रसन्न करने के कई उपाय हैं, जो इस प्रकार हैं. राहु को नीला और ग्रे रंग उपयोग में न लाएं. काला रंग राहु को प्रिय होता है, इसलिए काले रंग का प्रयोग करने से राहु प्रसन्न होते हैं. एक काले कपड़े में काले तिल बांधकर किसी भैरव मंदिर में अर्पण कर दें. यदि राहु प्रसन्न हो जाए तो व्यक्ति को करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता.

homedharm

शनि नहीं, इस ग्रह को करें प्रसन्न; रातोंरात बना सकता है करोड़पति! जानें उपाय..

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img