Monday, December 8, 2025
24 C
Surat

शादी के बाद रिश्ते में बढ़ रही है खटपट? बस कर लें ये 2 काम, फिर देखें कैसे जीवन में आती है बहार


Last Updated:

Remedies for Happy Married Life: आजकल शादीशुदा जीवन में छोटी-छोटी खटपट भी बड़े झगड़ों का रूप ले लेती है और कभी-कभी परिवारिक कलह तक बढ़ जाती है. अगर आप भी अपने घर में शांति और प्रेम बनाएं रखना चाहते हैं तो कुछ पुराने, कारगर और आसान उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

सहारनपुर: आज के समय में देखा जा रहा है कि शादीशुदा जोड़ों में छोटी-छोटी बातों को लेकर अनबन और खटपट ज्यादा हो रही है. यह खटपट कभी-कभी पारिवारिक कलह में बदल जाती है और घर के माहौल को बिगाड़ देती है. कभी-कभी स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि पति-पत्नी अलग होने तक की सोचने लगते हैं. ऐसे में कुछ पुराने, आसान और प्रभावी उपाय हैं जिनसे परिवार में सुख, शांति और प्रेम बनाए रखा जा सकता है.

Bharat.one से बातचीत में आचार्य सोम प्रकाश शास्त्री ने बताया कि पुराने समय में हमारे बड़े बुजुर्ग और महिलाएं कुछ आसान उपाय करती थीं, जो घर में सुख और शांति बनाए रखने में कारगर साबित होते थे. आज के तेज़-तर्रार जीवन में लोग इन उपायों को भूल गए हैं. उन्होंने बताया कि यदि पति-पत्नी इन छोटे उपायों का पालन करें तो न केवल परिवारिक कलह कम होती है बल्कि घर में प्रेम और मेल-जोल भी बढ़ता है.

• शादीशुदा जीवन के लिए पहला उपाय
सबसे पहला उपाय है पीली सरसों का प्रयोग. पीली सरसों बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचाने में काफी कारगर मानी जाती है. पुराने समय में लोग रोटी बनाते समय आटे का एक छोटा गोला अपने चूल्हे के पास रखते थे. यह गोला घर को बुरी नजरों और कष्टों से बचाने में मदद करता था. इसी तरह आप भी इस उपाय को अपनाकर अपने घर में बढ़ती अनबन और झगड़ों से छुटकारा पा सकते हैं.

आचार्य सोमप्रकाश शास्त्री ने Bharat.one को और भी दो सरल उपचार बताए. पहला, शुक्ल पक्ष के शनिवार को किसी शनि मंदिर में जाकर चमेली के तेल का दीपक जलाना और भगवान शनि से प्रार्थना करना कि परिवार में चल रहे सभी कष्ट और समस्याएं दूर हों. यह उपाय परिवारिक शांति के लिए बेहद प्रभावी माना जाता है.

हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए उपाय
दूसरा सरल उपाय है पीली सरसों को पूरे घर में घुमाना और फिर उसे बाहर रोड पर बिखेर देना. आचार्य का कहना है कि जितने भी नकारात्मक कष्ट या दोष घर में हैं, वह इस उपाय से समाप्त हो जाते हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

तीसरा विशेष उपचार महिलाओं के लिए है. अगर भोजन बनाते समय परिवार में डांट-पीट होती है, तो आटे में नमक डालने के बाद उसकी पहली लोई कच्ची लेकर गैस के नीचे रखें. भोजन बनने के बाद इस लोई को उठाकर गौ माता को खिलाएं. इससे परिवारिक कलह और नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं और घर में प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है.

आचार्य सोमप्रकाश शास्त्री ने बताया कि ये उपाय न केवल आसान हैं बल्कि किसी भी उम्र के पुरुष या महिला इन्हें कर सकते हैं. इनका पालन करने से परिवार में प्यार और शांति बनी रहती है और शादीशुदा जीवन में छोटी-छोटी खटपट बड़ी समस्या नहीं बन पाती है. इस प्रकार, पुराने समय के ये छोटे और कारगर उपाय आज भी घर में सुख-शांति और प्रेम बनाए रखने में मददगार साबित हो सकते हैं.

About the Author

authorimg

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें

homedharm

शादी के बाद रिश्ते में बढ़ रही है खटपट? बस कर लें ये 2 काम, फिर देखें कमाल

Hot this week

सोमवार स्पेशल शिव महामृत्युंजय मंत्र का करें 108 बार जाप, होगा चमत्कार

https://www.youtube.com/watch?v=4g5bSxe6wAc Shiv Mahamrityunjay Mantra: सोमवार के दिन आप अपने...

Topics

सोमवार स्पेशल शिव महामृत्युंजय मंत्र का करें 108 बार जाप, होगा चमत्कार

https://www.youtube.com/watch?v=4g5bSxe6wAc Shiv Mahamrityunjay Mantra: सोमवार के दिन आप अपने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img