Home Dharma शादी में आ रही रुकावट या बनती बात बिगड़ रही, वसंत पंचमी...

शादी में आ रही रुकावट या बनती बात बिगड़ रही, वसंत पंचमी पर करें ये अचूक उपाय, होगी चट मंगनी पट व्याह!

0


Agency:Bharat.one Madhya Pradesh

Last Updated:

Jaldi Shadi Ke Upay: शादी होने में देरी हो रही है, किसी तरह की अड़चन है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको बस एक चीज को फॉलो करना है. आइए जानते हैं.

X

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • वसंत पंचमी पर 108 बादाम की माला चढ़ाएं.
  • मां सरस्वती की पूजा से मनोकामना पूर्ण होगी.
  • 3 फरवरी 2025 को वसंत पंचमी मनाई जाएगी.

Marriage Remedies. सागर में बुंदेलखंड का एकमात्र उत्तरमुखी सरस्वती मंदिर है. यहां मां सरस्वती उत्तरमुखी आदमकद प्रतिमा के रूप में विराजमान हैं. धार्मिक आस्था का केंद्र बने इस मंदिर में वसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां सच्चे मन से प्रार्थना करने वाले लोगों की माता सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. इस साल वसंत पंचमी 03 फरवरी 2025 को को है, जिसे लेकर मंदिर में तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं.

मंदिर के पुजारी पंडित यशो वर्धन चौबे बताते हैं कि अगर किसी युवक युवती की शादी होने में देरी हो रही है. किसी तरह की अड़चन है, परेशानी है, तो वे मां सरस्वती से प्रार्थना करते हुए वसंत पंचमी के दिन 108 बादाम की माला माता को चढ़ाएं. ऐसा करने से उनकी मनोकामना पूरी होगी, इसका उल्लेख कल्प सोनक नाम के ग्रंथ में किया गया है. इसी तरह जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. काफी मेहनत और परिश्रम करने के बाद भी उनको सफलता नहीं मिल पा रही है, तो ऐसे स्टूडेंट ज्ञानवर्धन के लिए मां सरस्वती को 108 मखाने की माला अर्पित करते हैं.

सूर्य अस्त से पहले माला को माता को समर्पित करें
पंडित चौबे आगे बताते हैं कि मां प्रतिमा की ऐसी प्रतिमा जो किसी ऊंचे आसन पर बैठी मुद्रा में हो, लेकिन पांव जमीन पर छुएं, सागर स्थित सरस्वती मंदिर में है. यहां माला को समाहित करने के लिए समय और मूर्ति का विशेष ध्यान रखा जाता है. सूर्य अस्त होने से पहले इस माला को माता को समर्पित करना होता है. भूल कर भी बादाम की माला, खड़ी प्रतिमा, माता के छाया चित्र, फोटो, नामावली पर न चढ़ाएं.

सुबह 4 बजे श्रृंगार आरती
3 फरवरी दिन सोमवार वसंत पंचमी के दिन सरस्वती मंदिर में सुबह 4:00 बजे श्रृंगार आरती के साथ की पूजन शुरू हो जाएगा. दिन भर में चार आरती होंगी, बाल विद्यार्थियों के 14 संस्कार किए जाएंगे, मंदिर में पूजन के लिए दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु आते हैं. रात में 12:00 बजे तक यह क्रम चलता रहता है.

homedharm

शादी में आ रही रुकावट, वसंत पंचमी पर करें ये अचूक उपाय,होगी चट मंगनी पट व्याह!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version