Last Updated:
Ma Phoolmati Temple : शाहजहांपुर के मोती चौक में 500 साल पुराना मां फूलमती मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है. मान्यता है कि यहां की पवित्र जलधारा से नेत्र रोग दूर हो जाते हैं. मंदिर के महंत विजयगिरी के पूर्वज …और पढ़ें
फूलमती माता मंदिर
हाइलाइट्स
- शाहजहांपुर में मां फूलमती का 500 साल पुराना मंदिर है.
- मंदिर की जलधारा से नेत्र रोग दूर होते हैं.
- मंदिर के पास जुड़वा शिवलिंग वाला शिव मंदिर भी है.
शाहजहांपुर : शाहजहांपुर शहर के हृदय स्थल, मोती चौक इलाके में एक ऐसा मंदिर है जो सदियों से भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां मां फूलमती का प्रसिद्ध मंदिर है, जिसकी स्थापना लगभग 500 वर्ष पहले हुई थी. इस मंदिर की महिमा अपरंपार है, और दूर-दूर से श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए खिंचे चले आते हैं. इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यहां मां फूलमती के चरणों से एक पवित्र जलधारा निकलती है. भक्तों का अटूट विश्वास है कि इस जल को आंखों में लगाने से नेत्र रोग दूर हो जाते हैं और खोई हुई रोशनी भी वापस आ जाती है. यही कारण है कि यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्तगण माता के दर्शन और इस चमत्कारी जल को प्राप्त करने के लिए आते हैं
मंदिर के महंत विजयगिरी बताते हैं कि इस मंदिर का इतिहास उनके पूर्वजों से जुड़ा हुआ है. उनके पूर्वज, पंडित सुखलाल, मां फूलमती के अनन्य भक्त थे. भक्ति से प्रसन्न होकर मां फूलमती ने पंडित सुखलाल को दर्शन दिए थे. इसके पश्चात, पंडित सुखलाल कन्नौज स्थित मां फूलमती के मूल मंदिर से उनके चरणों की एक ईंट को अपने सिर पर रखकर शाहजहांपुर लाए और यहीं स्थापित कर दिया. महंत विजयगिरी गर्व से बताते हैं कि आज यह मंदिर दूर-दूर तक अपनी चमत्कारी शक्तियों के लिए जाना जाता है और उनके परिवार की 9 वीं पीढ़ी अब इस मंदिर की सेवा में समर्पित है.
जुड़वा शिवलिंग वाला अनोखा शिव मंदिर
फूलमती माता मंदिर के समीप ही एक और प्राचीन मंदिर स्थापित है, जो भगवान शिव को समर्पित है. इस मंदिर की विशेषता यहां स्थापित 2 जुड़वा शिवलिंग हैं. यह दोनों शिवलिंग दिनभर में कई बार अपना रंग बदलते हैं, जो भक्तों के लिए आश्चर्य और श्रद्धा का विषय है. माना जाता है कि भोलेनाथ अपने भक्तों की हर मनोकामना यहाँ अवश्य पूर्ण करते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.