Thursday, November 20, 2025
22 C
Surat

शिवलिंग पर रोज जल चढ़ाते हैं? भूलकर भी न करें ये गलतियां…खुश नहीं नखुश हो जाएंगे महादेव!


Agency:Local18

Last Updated:

Shivling puja niyam: भगवान शिव को जल चढ़ाने के नियमों का पालन न करना अशुभ हो सकता है. सही पात्र, दिशा और विधि का ध्यान रखना जरूरी है. कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें शिवलिंग पर चढ़ाने से बचना चाहिए.

शिवलिंग पर रोज जल चढ़ाते हैं? भूलकर भी न करें ये गलती..खुश नहीं नखुश होंगे शिव

शिवलिंग पर जल चढ़ाने के नियम

भगवान शिव को जल चढ़ाने का विशेष महत्व है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे करने के भी कुछ खास नियम होते हैं? अगर आप गलत तरीके से जल अर्पित करते हैं, तो इसका उल्टा असर भी हो सकता है. आइए जानते हैं शिवलिंग पर जल चढ़ाने के सही नियम और किन चीजों को चढ़ाने से बचना चाहिए.

शिवलिंग पर जल चढ़ाने के नियम

  1. सही पात्र का करें उपयोग
    शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए तांबे, चांदी या पीतल के बर्तन का ही इस्तेमाल करें. स्टील या प्लास्टिक के बर्तनों से जल अर्पित करना अशुभ माना जाता है.
  2. सही दिशा में बैठें
    जब भी शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, तो उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठें. पूर्व दिशा की ओर मुंह करके जल अर्पित करना वर्जित माना जाता है, क्योंकि यह भगवान शिव का मुख्य द्वार माना जाता है.
  3. धीरे-धीरे चढ़ाएं जल
    शिवलिंग पर जल बहुत तेज धार में नहीं चढ़ाना चाहिए. पानी को धीरे-धीरे चढ़ाएं, क्योंकि भगवान शिव को शांति प्रिय होती है. तेज धार से जल चढ़ाने को अनुचित माना जाता है.
  4. मंत्र का करें जाप
    जल अर्पित करते समय “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करना बहुत शुभ माना जाता है. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति पर उनकी कृपा बनी रहती है.

किन चीजों को शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए?

  1. तुलसी के पत्ते
    तुलसी को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसे शिवलिंग पर चढ़ाना वर्जित है. यह गलती भूलकर भी न करें.
  2. केतकी का फूल
    केतकी का फूल शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए. एक पौराणिक कथा के अनुसार, इस फूल ने भगवान शिव से झूठ बोला था, इसलिए इसे अर्पित करने की मनाही है.
  3. नारियल का पानी
    शिवलिंग पर नारियल का पानी चढ़ाना अशुभ माना जाता है. नारियल का जल देवी-देवताओं को अर्पित करने के लिए होता है, लेकिन शिवलिंग पर इसे नहीं चढ़ाया जाता.
  4. टूटे हुए चावल
    शिवलिंग पर हमेशा पूर्ण चावल ही अर्पित करें. टूटे हुए चावल भगवान शिव को स्वीकार नहीं होते और इसे अशुभ माना जाता है.
  5. काला तिल
    काले तिल का संबंध भगवान विष्णु से माना जाता है, इसलिए इसे शिवलिंग पर चढ़ाना उचित नहीं है.
  6. सिंदूर और हल्दी
    सिंदूर और हल्दी सौंदर्य का प्रतीक माने जाते हैं, जबकि भगवान शिव भस्म को अधिक पसंद करते हैं. इसलिए शिवलिंग पर सिंदूर और हल्दी अर्पित न करें.

सही विधि से जल चढ़ाएं, वरना हो सकती है समस्या
अगर आप शिवलिंग पर जल चढ़ाने के इन नियमों का पालन करते हैं, तो भगवान शिव की कृपा आप पर बनी रहेगी. लेकिन अगर इन गलतियों को दोहराते हैं, तो इससे शुभ फल की जगह अशुभ फल भी मिल सकते हैं. इसलिए जल चढ़ाते समय सही दिशा, सही पात्र और सही चीजों का ध्यान जरूर रखें.

homedharm

शिवलिंग पर रोज जल चढ़ाते हैं? भूलकर भी न करें ये गलती..खुश नहीं नखुश होंगे शिव

Hot this week

Topics

मोटे होने का खौफ! 6 महीने तक लड़की ने कुछ नहीं खाया, फिर जो हुआ वो…

https://www.youtube.com/watch?v=dfa9-6Xe7Bk हर कोई खुद को सुंदर दिखने की कोशिश...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img