Shukrawar Powerful Mantra: शुक्रवार का दिन धन और वैभव की देवी लक्ष्मी की पूजा का है. माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन, संपत्ति, सुख, समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है. आज शुक्रवार को आप माता लक्ष्मी के गायत्री मंत्र का जाप करें. जो लोग लक्ष्मी गायत्री मंत्र का जाप करते हैं, उनके पास अथाह धन होता है. आपकी सुविधा के लिए लक्ष्मी गायत्री मंत्र दिया जा रहा है- ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्. इस मंत्र का जाप करके आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
शुक्रवार को धन प्राप्ति का सबसे शक्तिशाली मंत्र, जाप से मिटेगी दरिद्रता!







