ओम प्रयास/हरिद्वार: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, गोचर का सीधा संबंध सभी नौ ग्रहों और 12 राशियों से होता है. गोचर का मतलब ग्रहों की चाल से है, और जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो उसे गोचर कहा जाता है. ग्रहों के गोचर का प्रभाव न केवल देश और दुनिया पर, बल्कि हर व्यक्ति के जीवन पर भी पड़ता है. ग्रहों का यह परिवर्तन कुछ राशियों के लिए लाभकारी होता है, जबकि कुछ के लिए नकारात्मक प्रभाव भी ला सकता है.
शुक्र ग्रह का गोचर
अक्टूबर 2024 के मध्य में भौतिक सुखों के दाता शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. 13 अक्टूबर की सुबह, शुक्र ग्रह अपनी तुला राशि से निकलकर मंगल की वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र ग्रह एक राशि पर लगभग 26 दिनों तक रहते हैं और फिर राशि बदलते हैं. इस गोचर के दौरान कई राशियों को आकस्मिक धन लाभ, ऐशो-आराम की वस्तुएं, संपत्ति का लाभ, और जीवनसाथी से मधुर संबंध प्राप्त होंगे.
शुक्र ग्रह का प्रभाव
हरिद्वार के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा ने Bharat.one को बताया कि शुक्र ग्रह 13 अक्टूबर को सुबह 5:49 बजे तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे और 7 नवंबर 2024 तक वृश्चिक राशि में रहेंगे. इसके बाद वे गुरु की राशि धनु में प्रवेश करेंगे. शुक्र के इस गोचर से धनु, कुंभ, मीन और वृश्चिक राशियों के जातकों के लिए भाग्य उदय के योग बन रहे हैं. इन चार राशियों के जातकों को आर्थिक लाभ, व्यापार में सफलता और रिश्तों में मधुरता मिलेगी.
वृश्चिक राशि: पंडित शशांक शेखर शर्मा ने बताया कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह गोचर बेहद शुभ रहेगा. शुक्र का लग्न भाव में होना भौतिक सुखों की प्राप्ति कराएगा. जातकों को उनके कर्म का कई गुना फल मिलेगा और जीवन में विशेष उन्नति होगी.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए यह गोचर नौकरी और करियर में लाभकारी रहेगा. जो जातक विदेश जाकर नौकरी या व्यापार करना चाहते हैं, उन्हें विशेष सफलता मिलेगी. नौकरी बदलने के योग हैं और इस समय धन संबंधी लाभ भी होगा. इस अवधि में लोन लेना भी लाभदायक रहेगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर आर्थिक रूप से बहुत लाभकारी होगा. संपत्ति और वाहन सुख प्राप्त होने के योग बन रहे हैं. अगर आप नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, खासकर कॉस्मेटिक का व्यापार, तो यह समय आपके लिए सबसे अनुकूल है.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों को कर्म क्षेत्र में लाभ मिलेगा. इस दौरान आपके द्वारा किए गए हर काम में सफलता मिलेगी. आर्थिक रूप से मुनाफा होगा, संपत्ति और व्यापार में उन्नति होगी.
भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट चीन के मुंह से निकाल लाया कारोबार, पैदा होंगे रोजगार के नए अवसर
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 16:24 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.