हरिद्वार: वैदिक ज्योतिष के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी नौ ग्रहों और 12 राशियों से होता है. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से है. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का देश दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते रहते हैं. सूर्य से लेकर केतु तक सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन का समय अलग-अलग होता है. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता हैं. ग्रहों के गोचर से कुछ राशियों को सकारात्मक फल मिलता है जबकि कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
साल के आखिर में होगा इस ग्रह का गोचर
भौतिक सुखों के दाता शुक्र ग्रह साल 2024 के आखिरी सप्ताह में राशि परिवर्तन करेंगे. साल 2024 के 3 दिन और जनवरी 2025 की शुरुआत कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद सुखद रहने वाली है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह भौतिक सुखों को प्रदान करने वाले हैं. शुक्र ग्रह मकर राशि से निकलकर शनि देव की स्वराशि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र का यह गोचर 28 दिसंबर की रात को होगा. शुक्र ग्रह एक राशि पर करीब 26 दिनों तक गोचर करते हैं और उसके बाद राशि परिवर्तन करते हैं. शुक्र ग्रह के गोचर से जातकों को आकस्मिक धन की प्राप्ति, ऐशो आराम की वस्तुएं, संपत्ति का लाभ, जीवनसाथी से मधुर रिश्ते आदि का लाभ होता है. शुक्र ग्रह के गोचर का सभी 12 राशियों पर अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ेगा.
इस समय होगा शुक्र का गोचर
शुक्र ग्रह के कुंभ राशि में परिवर्तन करने की ओर अधिक जानकारी Bharat.one को देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते है कि शुक्र ग्रह 28 दिसंबर की रात 11:48 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र ग्रह के कुंभ राशि में गोचर करने से मेष राशि, कुंभ राशि और तुला राशि के जातकों का भाग्य उदय होगा. जातकों को इस दौरान धन संपत्ति, व्यापार, कारोबार में धन लाभ, व्यापार में वृद्धि और आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ विवाह के लिए रिश्ते मजबूत होने के योग बनेंगे. शुक्र ग्रह के गोचर से इस दौरान तीन राशियों को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.
मेष राशि: शुक्र ग्रह का गोचर कुंभ राशि में होगा. शुक्र का यह राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए सबसे अच्छा रहने वाला है. मेष राशि से धन स्थान पर शुक्र ग्रह का गोचर होगा. इस दौरान मेष राशि के जातकों को शुक्र के गोचर से भौतिक सुख, आकस्मिक धन, कारोबार में मुनाफा और पढ़ाई में तरक्की आदि का लाभ होगा. पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं की शुक्र ग्रह, मेष राशि के जातकों को उनके अच्छे कर्मों का कई गुना फल देंगे. इस दौरान मेष राशि के जातकों को विशेष फल की प्राप्ति होगी.
तुला राशि: शुक्र का कुंभ राशि में प्रवेश तुला राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. शुक्र के गोचर से तुला राशि पंचम भाव में होगी. तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह होंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली का पंचम भाव संतान का होता है. लग्न भाव जब पंचम भाव पर जाता है तो संतान संबंधी लाभ होता है. तुला राशि के जातकों को शुक्र के गोचर से संतान संबंधी लाभ, संतान की नौकरी लगाना, विवाह आदि होने का योग रहेगा. शुक्र ग्रह के गोचर से तुला राशि के जो जातक छात्र हैं और किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए ये गोचर बहुत अधिक लाभदायक रहने वाला है.
कुंभ राशि: शुक्र ग्रह के कुंभ राशि में प्रवेश करने से कुंभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इस दौरान कुंभ राशि के जातकों को संपत्ति सुख मिलने का योग बनेगा. कुंभ राशि के जो जातक सरकारी या प्राइवेट नौकरी करते हैं उन्हें नौकरी में प्रमोशन, सैलरी में बढ़ोतरी और एक नई पहचान मिल सकती है. यह समय आपके लिए नया कारोबार, नया व्यापार करने का है. कॉस्मेटिक का व्यापार सबसे अधिक लाभ देने वाला है. शुक्र ग्रह के गोचर के समय कुंभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होंगी.
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 08:48 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
