Thursday, November 6, 2025
21.6 C
Surat

श्रीकृष्ण का प्रिय मार्गशीर्ष महीना शुरू, इस समय तुलसी देती हैं कई शुभ संकेत, जानें आप कितने किस्मतवाले!


Last Updated:

Margashirsha Month 2025: सनातन धर्म में हर माह में विशेष महत्व है. सभी माह किसी न किसी देवी और देवता को समर्पित है. भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय महीना मार्गशीर्ष लग चूका है, इस दौरान अगर घर में तुलसी का पौधा खुद उग गया तो जानें ये किस बात का संकेत…

Margashirsha Month Tulsi Upay: हिंदू पंचांग का नौवां महीना यानी मार्गशीर्ष माह आज से शुरू हो चूका है. धार्मिक ग्रंथों में इस पवित्र महीने का अत्यधिक महत्व बताया गया है. इसे ‘अगहन मास’ भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस माह में किए गए स्नान, दान और दीपदान से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस महीने तुलसी पूजा का विशेष महत्व शास्त्रों मे बताया गया है.

शास्त्रों में ऐसा वर्णन मिलता है कि इस महीने माता तुलसी की रोजाना विधि-विधान से पूजा करने से समस्त पापों का नाश होता है. इस महीने तुलसी से मिलने वाले एक संकेत का भी बेहद खास महत्व है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने बताया कि अगर मार्गशीर्ष महीने में घर में कहीं अपने आप तुलसी का पौधा उग आए तो ये प्राकृति की ओर से बेहद खास संकेत होता है.

कब खत्म होगा अगहन मास?
पंचांग के अनुसार, इस साल मार्गशीर्ष यानी अगहन महीने की शुरुआत 6 नवंबर 2025 गुरुवार से हो रही है. कार्तिक पूर्णिमा के अगले दिन से ही इस पवित्र माह का आरंभ हो जाता है. इसका समापन 04 दिसंबर 2025 को मार्गशीर्ष पूर्णिमा के साथ होगा. यह पूरा महीना जप, तप और ध्यान के लिए सर्वोत्तम माना जाता है.

इस माह घर में तुलसी उगने का क्या मतलब?
इस माह यदि आपके घर में बिना लगाए ही तुलसी का पौधा उग आए तो यह समझना चाहिए कि बाल गोपाल (लड्डू गोपाल) की कृपा आप पर हो गई है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह संकेत होता है कि घर में जल्द ही सुख, समृद्धि और सौभाग्य का आगमन होने वाला है. तुलसी के उगने से परिवार में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव समाप्त होता है.

तुलसी पर मंजरी आने का अर्थ
जब तुलसी पर मौसम से पहले या अप्रत्याशित रूप से मंजरी (फूल) आने लगते हैं तो यह भी शुभ लक्षण माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि तुलसी की मंजरी धन वृद्धि, व्यापार में प्रगति और नौकरी में सफलता के संकेत देती है. यह समय घर-परिवार के लिए उन्नति का प्रतीक होता है.

तुलसी का पौधा सूख गया तो क्या संकेत 
माना जाता है कि तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है. जहां मां लक्ष्मी वास करें, वहा नारायण भी सदैव रहते हैं. इसलिए तुलसी का हरा-भरा रहना शुभ माना जाता है. वहीं इसका मुरझाना या सूख जाना अशुभ संकेत है. मान्यता है कि सूखी तुलसी घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ा सकती है, जिससे मानसिक अशांति या आर्थिक बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं.

authorimg

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

श्रीकृष्ण का प्रिय मार्गशीर्ष महीना शुरू, इस समय तुलसी देती हैं कई शुभ संकेत

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

7 नवंबर 2025: वृश्चिक राशिफल, उपाय और ग्रहों का असर

दरभंगाः वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 7...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img