सपने में आने वाले भविष्य के संकेत मिलते हैं.सपने में शादी देखना अशुभ माना जाता है.
4 Inauspicious Dreams : हर किसी व्यक्ति को कोई ना कोई सपना जरूर आता है और हर सपने का कोई ना कोई अर्थ जरूर होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपना आपको किसी ना किसी प्रकार का कोई संकेत देता है, जो आपके जीवन को नई दिशा देने का काम करते हैं. इनमें से कई संकेत शुभ माने जाते हैं, जो आपके अंदर सकारात्मक बदलाव लाते हैं.
लेकिन, कई बार व्यक्ति को ऐसे सपने आते हैं जो आपको बुरी तरह भयभीत कर देते हैं. स्वप्न शास्त्र में ऐसे कई सपनों के बारे में उल्लेख है, जो रावण को भी मृत्यु से पहले आए थे और इन्हें सबसे बुरे सपनों में शामिल किया गया है. आइए जानते हैं इनके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
गधे की सवारी का सपना देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आप सपने में खुद को गधे की सवारी करते हुए देखते हैं तो खासतौर पर दक्षिण दिशा की ओर आप जाते हैं तो यह आपके लिए बुरा सपना है. यह आपके लिए स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत होने का संकेत देता है. रामचरितमानस के अनुसार, रावण को अपनी मृत्यु से पहले इसी तरह का सपना आया था.
सपने में विवाह होते हुए देखना
जब आप अपने सपने में किसी का विवाह होते हुए देखते हैं तो यह भी आपके लिए शुभ नहीं है. यह आपके लिए संकेत है कि आपकी निजी जिंदगी में कोई बड़ी समस्या आने वाली है, जो आपको मृत्यु के समान कष्ट देगी. सीधे तौर पर कहा जाए तो किसी बड़ी बीमारी का संकेत यह सपना देता है.
खुद को तेल लगाते हुए देखना
यदि आप सपने में खुद को तेल लगाते हुए देखते हैं तो यह इसे सबसे बुरे सपनों में से एक कहा गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस तरह के सपने आपको आने वाले समय में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारी आने की ओर इशारा देते हैं, इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत होने की ज़रूरत है.
सपने में पेड़ गिरते हुए देखना
यदि आप अपने सपने में पेड़ को गिरते हुए देखते हैं तो यह आपको बताता है कि भविष्य में आपको कोई बड़ी बीमारी घेर सकती है अथवा आप किसी दुघर्टना के शिकार भी हो सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 20:18 IST