कलियुग के देव खाटू श्याम की महिमा अपार है. हजारों-लाखों की संख्या में भक्त उनके दर पर पहुंचते हैं. माना जाता है कि, बाबा की सच्ची श्रद्धा से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यही वजह है कि, खाटू में श्याम भक्तों में उत्साह का माहौल बना रहता है. भक्त रींगस से 17 किलोमीटर पैदल चलकर भजन-कीर्तन के साथ खाटू पहुंचे हैं. अगर आप भी कुछ नया सुनना चाहते हैं तो अंजलि यादव का ये प्यारा भजन सुन सकते हैं. गाने के बोल हैं सांवरे की छवि दिल बसा के…
सांवरे की छवि दिल बसा के… खाटू श्याम का बहुत ही प्यारा भजन







