धर्म
Dharma-Astha: मेवाड़ के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ जी मंदिर के भंडार की गिनती पूरी हो गई है, जिसमें भक्तों की आस्था ने नया कीर्तिमान रच दिया. कुल 9 चरणों की गिनती में मंदिर को 23 करोड़ 62 लाख 12 हजार 206 रुपए नकद प्राप्त हुए, जबकि ऑनलाइन दान से 4 करोड़ 75 लाख 33 हजार 304 रुपए और मिले. इस तरह कुल राशि 28 करोड़ 37 लाख 45 हजार 510 रुपए तक पहुंच गई. नकदी के अलावा मंदिर को 1835 ग्राम 590 मिलीग्राम सोना और 143 किलो 780 ग्राम चांदी भी चढ़ावे में मिली, जो श्रद्धालुओं की अपार भक्ति और मंदिर के प्रति समर्पण को दर्शाती है.