Shani Pradosh Vrat 2024: सनातन धर्म में व्रत एवं त्योहारों का विशेष महत्व है. इसी क्रम में साल 2024 का आखिरी प्रदोष व्रत पौष महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी 28 दिसंबर 2024, दिन शनिवार को है, जिसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाएगा. यह शुभ दिन देवो के देव महादेव को समर्पित है. ऐसे में भगवान शिवजी की पूजा करने वाले जातकों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी. इसके अलावा, आज ही शक्र देव गोचर करेंगे और शनिवार का दिन होने से न्याय के देवता का भी आशीर्वाद मिलेगा. ऐसा अद्भुत संयोग बनने से सभी राशि के जातकों पर प्रभाव देखने को मिलेगा.
आपको बता दूं कि, साल के आखिरी शनि प्रदोष के दिन शुक्र गोचर के साथ-साथ शनि और शुक्र की युति बनने से 4 राशिवालों को अधिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं. अब सवाल है कि आखिर साल के आखिरी शनि प्रदोष राशिवालों को होगा अधिक लाभ? इन राशिवालों पर क्या पड़ेगा प्रभाव? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-
शनि प्रदोष व्रत 2024 पर ये 4 राशिवाले होंगे मालामाल!
कर्क: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, भगवान शिव की कृपा से कर्क राशि के जातकों के अटके काम जल्द पूरे हो सकते हैं. लंबे समय से यदि आप किसी कोर्ट के मामले में फंसे हुए हैं, तो उससे छुटकारा मिलने की भी संभावना है. हाल ही में जिन लोगों को त्वचा से संबंधित कोई समस्या हुई है, उन्हें जल्द उस बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा. कारोबारी और नौकरीपेशा जातकों की कुंडली में धन का प्रबल योग बन रहा है.
कन्या: शनि प्रदोष व्रत पर भगवान शिव की कृपा से कन्या राशि के जातकों को कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. नौकरीपेशा और दुकानदारों की इनकम में वृद्धि होने के योग हैं. बदलते मौसम में 30 से अधिक आयु के जातकों की सेहत सही रहेगी. कार खरीदने का सपना कन्या राशि के जातकों का नए साल से पहले पूरा हो सकता है.
मकर: शनि प्रदोष व्रत के दिन शुक्र के कुंभ राशि में गोचर होने से धन और सुख की प्राप्ति होगी. आप अपने जीवनसाथी के साथ मित्रवत व्यवहार बनाए रखने का प्रयास करेंगे, लेकिन अनावश्यक मतभेद बढ़ेंगे. पिछले कुछ दिनों से ससुराल पक्ष से चल रहा विवाद खत्म हो सकता है. आप अपनी पत्नी से लाभ की उम्मीद कर सकते हैं या उसके नाम पर किया गया निवेश आपको लाभ देगा.
कुंभ: साल के अंतिम प्रदोष व्रत का दिन प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कारोबारियों के हित में है. हाल ही में जिन लोगों की शादी हुई है, वो नए साल से पहले पार्टनर के साथ विदेश घूमने के लिए जा सकते हैं. नोकरीपेशा जातकों के काम से उनका बॉस खुश होगा, जिसके बाद वो उनकी सैलरी बढ़ाने के बारे में विचार कर सकता है. कारोबारी और दुकानदारों को तगड़ा मुनाफा होने के प्रबल योग बन रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 09:52 IST