Last Updated:
Dusre Ke Kapde Pahena Chahiyea: अक्सर देखा गया है किसी भी पार्टी, शादी या फंसन में लोग एक-दूसरे का कपड़ा पहन लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ये शुभ या अशुभ. ये आपके जीवन पर कैसा प्रभाव डालते हैं, चलिए इस खबर …और पढ़ें

भूलकर भी ना पहने किसी और के कपड़े, सुधार ले आज से यह आदत, भाग्य हो जाएगा कमजोर
हाइलाइट्स
- दूसरों के कपड़े पहनने से बचें.
- कपड़े एक्सचेंज करने से आभामंडल खराब होता है.
- नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए अपनी आदत सुधारें.
रांची. कई बार लोगों में आदत होती है कि किसी और का कपड़ा पहन लेना. घर में भी कई बार लोग खूबसूरत कपड़े एक दूसरे के साथ एक्सचेंज करके पहनते हैं या पार्टी विवाह में भी किसी की साड़ी पहन ली, किसी का कुर्ती पहन लिया. क्योंकि, वह अधिक खूबसूरत या जच रहा है. ज्योतिष आचार्य बताते हैं, ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए. यह शत प्रतिशत गलत है.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने बताया, व्यक्ति को भूलकर भी किसी और का पहना हुआ कपड़ा, तो बिल्कुल भी नहीं पहनना चाहिए. इससे आप अपना आभामंडल खुद ही खराब कर लेते हैं और आभा मंडल खराब होने से व्यक्ति को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है.
आभामंडल खराब होने से होती है कई परेशानी
ज्योतिष आचार्य बताते हैं, दरअसल, हर व्यक्ति का औरा व एक आभामंडल होता है और वही, उसे एक सुरक्षा प्रदान करता है. वह उसकी ऊर्जा होती है. ऐसे में अगर आप किसी का कपड़ा लेकर पहनते हैं, तो आप उस व्यक्ति का नकारात्मक उर्जा भी ले लेते हैं और आपका सकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाता है और जब सकारात्मक ऊर्जा नष्ट होगा और नकारात्मक ऊर्जा हावी होगा. तो सबसे पहले तो आपको टेंशन, डिप्रेशन व चिंता जैसी चीज देखने को मिलेगी.
इसके अलावा ऐसे व्यक्ति को नजर लगने की भी संभावना काफी अधिक होती है. आपने सुना होगा कि उस व्यक्ति को नजर काफी जल्दी लगती हो और कुछ व्यक्ति तो ऐसे होते हैं, जिनको कुछ भी कर दो नजर नहीं लगती. दरअसल, यह आभा मंडल का ही कमाल होता है. ऐसे में इसे मजबूत रखना बहुत ही जरूरी होता है, जिनका आभा मंडल कमजोर होगा. अगर वह किसी नकारात्मक चौक चौराहे से गुजर जाए, तो उनको नकारात्मक ऊर्जा या नजर लग जाएगी.
आज से सुधार ले यह आदत
ज्योतिष आचार्य बताते हैं, ऐसे में व्यक्ति को यह आदत सुधार लेनी चाहिए, भले सामने वाले का कोई चीज कितना ही सुंदर क्यों ना हो. लेकिन आपकी सकारात्मक ऊर्जा से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता और कीमती कुछ नहीं. ज्योतिष आचार्य से परामर्श लेने के लिए इस नंबर 6200403916 पर संपर्क करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.