Jeen Mata Temple: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्राचीन जीण माता मंदिर न सिर्फ अपनी आस्था और चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध है बल्कि मुगल बादशाह औरंगजेब की कहानी से भी जुड़ा है. कहा जाता है कि औरंगजेब जब मंदिर को तोड़ने आया तो भवरा मक्खियों ने उस पर हमला कर दिया. बाद में वह कुष्ठ रोग से ग्रसित हो गया और मन्नत मांगी कि यदि रोग दूर हो गया तो वह मां को चांदी का छत्र चढ़ाएगा. चमत्कार से उसका रोग ठीक हुआ और उसने मंदिर में छत्र चढ़ाया, जो आज भी श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रतीक है. यही नहीं, एक मुस्लिम परिवार भी पीढ़ियों से यहां सेवा करता आ रहा है.
कट्टर औरंगजेब भी हार गया इस माता के चमत्कार से और चढ़ाया चांदी का छत्र