Thursday, October 2, 2025
28 C
Surat

सीसीएसयू में 18 अप्रैल को आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम, युवाओं के लिए होगा खास…सीखेंगे ये बातें


Last Updated:

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित अटल सभागार में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और पावन चिंतन धारा आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में ‘श्रीकृष्ण भक्ति संध्या’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्…और पढ़ें

X

कार्यक्रम

कार्यक्रम की जानकारी देते आयोजक

हाइलाइट्स

  • 18 अप्रैल को सीसीएसयू में ‘श्रीकृष्ण भक्ति संध्या’ का आयोजन होगा
  • कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को श्रीकृष्ण के जीवन मूल्यों से अवगत कराना है
  • सुरभि दीदी प्रवचन करेंगी और डॉ. पवन सिन्हा भी उपस्थित रहेंगे

मेरठ:- वर्तमान समय में प्रेम को लेकर जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे लगता है कि समाज वास्तविक प्रेम की भावना से दूर होता जा रहा है. इन विषयों पर चिंतन और विचार-विमर्श के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित अटल सभागार में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और पावन चिंतन धारा आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में ‘श्रीकृष्ण भक्ति संध्या’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, ताकि युवा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन मूल्यों और प्रेम के सिद्धांतों को समझ सकें

श्री कृष्ण के जीवन प्रसंग को जान पाएंगे युवा
प्रो. प्रशांत कुमार ने लोकल-18 से विशेष बातचीत में बताया, कि महाभारत कालीन क्रांतिधरा मेरठ में आयोजित ‘श्रीकृष्ण भक्ति संध्या’ का प्रमुख उद्देश्य भगवान श्रीकृष्ण के उन पहलुओं को जनमानस तक पहुंचाना है, जो आम तौर पर ज्यादा अधिक प्रचलित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सनातन संस्कृति व्यापक स्तर पर प्रचारित करने का प्रयास किया जाएगा. यह केवल कोई प्रवचन या संगीत संध्या नहीं होगी, बल्कि श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े प्रसंगों और जीवन मूल्यों से परिपूर्ण, एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली संध्या होगी, जिसमें ज्ञान, भक्ति और हृदयस्पर्शी भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. प्रो. कुमार ने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को सकारात्मक संदेश मिलता है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव की संभावनाएं बढ़ जाती हैं


सुरभि दीदी करेंगी भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का वर्णन

आश्रम के सदस्य ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ‘श्रीकृष्ण भक्ति संध्या’ में सुरभि दीदी प्रवचन करेंगी. उन्होंने बताया कि सुरभि दीदी एक विदुषी व्यक्तित्व हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और शिक्षण कार्य भी किया है. वर्तमान में वे अपना जीवन भगवान श्रीकृष्ण के संदेशों के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित कर रही हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस विशेष कार्यक्रम में पावन चिंतन धारा आश्रम के गुरु डॉ. पवन सिन्हा भी उपस्थित रहेंगे.आपको बता दें कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में यह कार्यक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इससे पहले भी डॉ. पवन सिन्हा का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया था

homedharm

सीसीएसयू में 18 अप्रैल को आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम, युवाओं के लिए होगा खास

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img