धर्म
Chhath Puja ke geet by Khesari Lal Yadav: हर साल छठ का महापर्व धूमधाम से लोग सेलिब्रेट करते हैं. देश के साथ अब विदेशों में भी छठ की छटा देखते बनती है. मुख्य रूप से बिहार का ये पर्व अब देश के कई राज्यों में मनाया जाने लगा है. छठ पर्व चार दिनों तक मनाया जाता है. इस बार सूरज देवता को शाम का अर्घ्य 27 अक्टूबर और सुबह का अर्घ्य 28 अक्टूबर को दिया जाएगा. उसके बाद छठ महापर्व का समापन हो जाएगा. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है छठ पर्व. इस दौरान छठ के गीत लोग जरूर सुनते हैं. छठ के भोजपुरी गाने ना बजें तो कुछ अधूरा सा लगता है. आपने लोक गायिका शारदा सिन्हा, गायिका अनुराधा पौडवाल, मैथिली ठाकुर आदि की आवाज में छठ के गीत खूब सुनें होंगे, अब आप खेसारी लाल यादव की आवाज में सुनें छठ के गीत. अगर आपको खेसारी लाल यादव बतौर एक्टर पसंद हैं तो उनके द्वारा गए छठ के गाने भी जरूर पसंद आएंगे.