Friday, November 21, 2025
26 C
Surat

सुबह 4:30 बजे ही खुल जाता है दिल्ली का यह मंदिर, राधा-कृष्ण के दर्शन करते हैं भक्त, देखें Video


Iskcon Temple Rohini: राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 25 में कुछ दिन पहले ही नए इस्कॉन टेंपल का उद्घाटन हुआ है. जो काफी बड़ा और बेहद खूबसूरत बनाया गया है. इस मंदिर का नाम श्री श्री राधा माधव मंदिर है. मंदिर में श्री कृष्ण और राधा की मूर्ति स्थापित है, जिसकी एक झलक देखने के लिए भक्तों की काफी भीड़ लगी रहती है. इस मंदिर की सुंदरता वृंदावन के प्रेम मंदिर और बांके बिहारी मंदिर जैसी है.

इस्कॉन टेंपल रोहिणी टाइमिंग
रोहिणी इस्कॉन टेंपल के मुख्य पुजारी ने Bharat.one से बात करते हुए बताया कि हर दिन सुबह 4:30 बजे से भक्तों के लिए मंदिर के द्वार खुलते हैं. लोग श्री कृष्ण के दर्शन करते हैं. सुबह की आरती के बाद भक्तजन भजन-कीर्तन में भाग लेते हैं. दोपहर के समय मंदिर में दर्शन का समय 12:00 बजे तक रहता है, फिर दोपहर में 4:00 बजे से फिर से दर्शन शुरू होते हैं और रात 8:30 बजे तक चलते हैं.

भक्त हो जाते हैं खुश
मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार धार्मिक गतिविधियां और भक्तों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. यहां के सुंदर और शांत वातावरण में भक्तजनों को आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त होता है. इस्कॉन मंदिर का प्रमुख आकर्षण है इसकी भव्यता और यहां की आरती, जो कि भक्तों को एक अनोखा अनुभव प्रदान करती है. मंदिर प्रबंधन ने भी सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है, ताकि सभी भक्त सुरक्षित और आरामदायक अनुभव कर सकें.

इसे भी पढ़ें: किसी मंदिर में है चमत्कारी पानी, तो किसी में मिट्टी, अद्भुत है कन्नौज के इन मंदिरों की मान्यता

वास्तुकला है कमाल
आप किसी भी इस्कॉन टेंपल में चले जाएं, वास्तुकला देख हमेशा दिल खुश हो जाएगा. रोहिणी इस्कॉन टेंपल के साथ भी कुछ ऐसा ही है. मंदिर का एक-एक कोना इतना सुंदर है कि घंटों बैठने के बाद भी लोग थकते नहीं हैं.

दिल्ली का एक और इस्कॉन टेंपल
दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में भी इस्कॉन टेंपल है. यहां भी देश-विदेश के लोग दर्शन के लिए आते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....

Topics

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....

मोरिंगा के फायदे और डाइट में शामिल करने के 6 आसान तरीके

मोरिंगा सेहतमंद गुणों से भरपूर पेड़ है. इसकी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img