रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शांति मिलती है. प्राचीन मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान सूर्य को जल अर्पित कर और भजन गाकर उनका आशीर्वाद लेने से स्वास्थ्य, धन और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. सुबह स्नान कर तांबे के लोटे में जल, लाल फूल और थोड़ी सी गुड़ मिलाकर अर्घ्य देने के बाद “सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण” जैसे भजन गाना मन को शांति और आत्मविश्वास प्रदान करता है. यह साधना न केवल तन-मन को शुद्ध करती है बल्कि जीवन के कष्ट भी दूर कर सकारात्मक सोच को मजबूत बनाती है.
सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए…