Chhath puja Surya Arghya Mantra: महापर्व छठ इस साल अक्टूबर महीने में 25 से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. छठ पर्व में सूर्य देवता और छठी मइया की पूजा-आराधना की जाती है. इस बार सूर्य देव को शाम का अर्घ्य 27 तारीख और सुबह का अर्घ्य 28 अक्टूबर को देकर पूजा का समापन किया जाएगा. 25 और 26 को नहाय खाय खरना है. आप पूजा के दौरान सूर्य देवता को अर्घ्य देते समय छठ पूजा के मंत्रों का जाप जरूर करें. इससे भगवान सूर्य और छठी मइया का आशीर्वाद प्राप्त होगा. आप सूर्य देव मंत्र में छठ पूजा स्पेशल ॐ सूर्यदेवाय नमो नमः, “ऊँ ऐही सूर्यदेव सहस्त्रांशो तेजो राशि जगत्पते। अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणार्ध्य दिवाकर:” और “ॐ सूर्याय नम:, ॐ भास्कराय नम:, ॐ रवये नम:” जैसे सूर्य देव के १२ नामों वाले मंत्रों का जाप जरूर करें.
सूर्य देव को अर्घ्य देते समय करें इस शक्तिशाली मंत्र का जाप, भगवान होंगे खुश