Friday, October 17, 2025
27.1 C
Surat

सूर्य नीच राशि में….. अगले 30 दिन बदल सकते हैं आपकी जिंदगी, अपनाएं ये आसान उपाय


Last Updated:

सूर्य ग्रह आज अपनी नीचस्त राशि में प्रवेश करेंगे, जिसका सभी राशियों पर अच्छा और बुरा दोनों तरह का प्रभाव पड़ेगा. कुछ राशियों के जातकों को आर्थिक लाभ मिलने में बाधाएं आ सकती हैं, जबकि अन्य जातकों को नौकरी में प्रमोशन, आय में वृद्धि, संपत्ति या गाड़ी खरीदने जैसे लाभ मिलेंगे. इस प्रभाव को कम करने और शुभ परिणाम पाने के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना लाभकारी बताया गया है.

Sun planet

व्यक्ति के जीवन में कुल 9 ग्रह होते हैं, जो समय-समय पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर परिवर्तित होते रहते हैं. इन सभी नवग्रहों में सूर्य ग्रह सबसे अधिक तेजस्वी और बलशाली माना जाता है. सूर्य सभी ग्रहों के स्वामी हैं और यह लगभग 30 दिनों के बाद अपनी राशि बदलते हैं.

Surya

सूर्य ग्रह 17 अक्टूबर यानी आज दोपहर 1:52 तक कन्या राशि में रहेंगे और दोपहर 1:53 पर अपनी नीच राशि तुला में प्रवेश करेंगे. सूर्य ग्रह के नीच राशि में प्रवेश करने पर सभी राशियों पर अच्छा और बुरा दोनों तरह का प्रभाव पड़ सकता है.

Surya in tula

तुला राशि में सूर्य ग्रह का प्रवेश होने पर यह नीचस्त हो जाएंगे. इससे तुला राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलने में बाधाएं आएंगी. सूर्य ग्रह के नीचस्त होने के कारण तुला राशि वालों के सभी कार्यों में रुकावटें बनी रह सकती हैं.

Surya

सूर्य ग्रह के तुला राशि में प्रवेश करने पर मेष राशि के जातकों पर अगले 30 दिनों तक इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. साथ ही, कन्या राशि के जातकों के लिए भी सूर्य का गोचर आर्थिक हानि के योग लेकर आया है. कन्या राशि वालों के लिए लाभ स्थान का स्वामी व्यय स्थान (खर्च) पर जाएगा, जिससे उनका खर्च बढ़ सकता है. वहीं, मेष राशि के जातकों के लिए संतान संबंधी और शिक्षा संबंधी समस्याएं बनी रह सकती हैं.

Benefits of surya

सूर्य ग्रह के तुला राशि में प्रवेश करने से अगले 30 दिनों तक धनु राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. भाग्येश के लाभ स्थान पर आने से सभी आर्थिक मामलों में लाभ होगा और इस दौरान धनु राशि के जातकों को नौकरी में प्रमोशन का फायदा भी मिलेगा. इसके अलावा, वृश्चिक राशि वाले जातकों को अगले 30 दिनों तक नौकरी में सफलता, आय में बढ़ोतरी और प्रमोशन का लाभ मिलेगा. वहीं, कर्क राशि के केंद्र में सूर्य के आने से जातकों को अगले 30 दिनों में संपत्ति संबंधी लाभ के योग बन रहे हैं.

remedy

सूर्य ग्रह के तुला राशि में प्रवेश करने पर मेष और कन्या राशि के जातकों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इस प्रभाव से छुटकारा पाने के लिए मेष और कन्या राशि के जातकों को अगले 30 दिनों तक रोजाना आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए और जल में गुड़ मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देने से लाभ होगा. यदि रोजाना आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ नहीं कर सकते हैं, तो रविवार के दिन जरूर करें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

अगले 30 दिन बदल सकते हैं आपकी राशि की किस्मत, जानें सूर्य का असर और उपाय

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 18 October 2025 Scorpio horoscope in hindi planetary effect

Last Updated:October 18, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img