Chhath puja geet: छठ का पर्व कल यानी 25 अक्टू बर से शुरू हो जाएगा. कल प्रथम दिन नहाय-खाय होता है. दूसरे दिन खरना और तीसरे-चौथे दिन सूरज देवता को शाम-सुबह का अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की जाती है. छठ महापर्व के मौके पर हिंदी सिनेमा के गायकों के साथ ही भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज स्टार भी प्रत्येक वर्ष नए-नए छठ के गाने रिलीज करते हैं. छठ का एक ऐसा ही मनमोहक गीत है सिंगर सोनू निगम और भोजपुरी स्टार पवन सिंह का, जिसे आपने अब तक नहीं सुना तो जरूर सुनें. यह छठ की तैयारियों को बेहद खूबसूरती से बयां करता है. इस गीत को सुनकर, देखकर आपका भी मन करेगा छठ पूजा में शामिल करने का. इस गाने के बोल हैं, चलS भउजी हाली हाली…
सोनू निगम और पवन सिंह का गाया ये छठ गीत जरूर देखें, बेहद सुखदायक, मनमोहक







