सोमवार को शिव आरती करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन अगर आप दूध से भरे लोटे में थोड़ी सी गंगा जल और बेलपत्र डालकर भगवान शिव को अर्पित करें, तो इससे न सिर्फ आपकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं बल्कि मन को गहरी शांति भी मिलती है. कहा जाता है कि इस उपाय से जीवन की परेशानियां कम होती हैं, घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और मन में स्थिरता आती है. शिव आरती के साथ “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करने से दिनभर मन प्रसन्न और आत्मा संतुष्ट रहती है.
सोमवार को जरूर करें शिव आरती, दूध से भरे लोटे में जरूर डालें ये चीज







