धर्म
सोमवार को भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर दिन की शुरुआत करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन शिव जी के भजनों का गायन करने से मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. भक्तों का विश्वास है कि भक्ति भाव से गाए गए शिव भजन न केवल मानसिक तनाव को दूर करते हैं बल्कि घर-परिवार में सुख-समृद्धि भी लाते हैं. सुबह स्नान के बाद शिवलिंग पर जल और बेलपत्र चढ़ाकर भजन गाने से पूरे दिन उत्साह और आत्मविश्वास बना रहता है तथा भगवान शिव की कृपा बनी रहती है.