Last Updated:
Bajrangbali Ka Gada: हनुमान जी का गदा आज भी उनके के भक्तों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उन्हें शक्ति, भक्ति और विजय का मार्ग दिखाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्हें ये गदा किसने दिया था?

हनुमान जी का गदा
Bajrangbali Ka Gada: हनुमान जी, जिन्हें बजरंगबली के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति के एक प्रमुख देवता हैं. वे अपनी अपार शक्ति, भक्ति और ब्रह्मचर्य के लिए जाने जाते हैं. हनुमान जी के चित्रण में अक्सर उन्हें एक गदा धारण किए हुए दिखाया जाता है, जो उनकी शक्ति का प्रतीक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी को यह गदा किसने दिया था?
किसने दिया था हनुमान जी को गदा
पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी को उनका गदा धन के देवता कुबेर ने भेंट किया था. कुबेर, जिन्हें यक्षों का राजा भी कहा जाता है, देवताओं के कोषाध्यक्ष हैं और धन-संपत्ति के स्वामी माने जाते हैं. कथा के अनुसार, जब हनुमान जी बाल्यकाल में थे, तब कुबेर ने उनकी अद्भुत शक्ति और भक्ति से प्रभावित होकर उन्हें यह गदा उपहार में दिया था.
गदा के साथ मिला था वरदान
इस गदा को ‘कौमोदकी’ के नाम से भी जाना जाता है. ‘कौमोदकी’ का अर्थ होता है ‘मन को मोह लेने वाला’. कुबेर ने हनुमान जी को यह गदा देते समय उन्हें यह आशीर्वाद भी दिया था कि इस गदा के साथ वे हर युद्ध में विजय प्राप्त करेंगे. इस वरदान के कारण हनुमान जी का गदा और भी शक्तिशाली और महत्वपूर्ण हो गया. कुछ कथाओं में यह भी उल्लेख मिलता है कि यह गदा वास्तव में भगवान विष्णु का है, जिसका एक अंश कुबेर ने हनुमान जी को भेंट किया था. इस तरह यह गदा न केवल कुबेर द्वारा दी गई भेंट है बल्कि इसमें भगवान विष्णु की शक्ति का भी अंश है.
हनुमान जी हमेशा अपने गदा को अपने बाएं हाथ में धारण करते हैं, इसलिए उन्हें ‘वामहस्तगदायुक्तम्’ भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है ‘बाएं हाथ में गदा धारण करने वाला. उनका यह गदा न केवल एक अस्त्र है, बल्कि यह उनके भक्तों के लिए एक रक्षा कवच भी है. मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करता है, उसकी रक्षा स्वयं बजरंगबली करते हैं.
इस प्रकार हनुमान जी का गदा न केवल उनकी शारीरिक शक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह कुबेर के आशीर्वाद और भगवान विष्णु की कृपा का भी प्रतीक है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
January 25, 2025, 12:59 IST
हनुमान जी का गदा नहीं है कोई असाधारण अस्त्र, जानें कब और किसने दिया?