आज शुक्रवार है और भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की द्वादशी तिथि है. आज अपने दिन की शुरुआत हनुमान चालीसा सुनने से कीजिए. हरिहरण की सुमधुर आवाज में हनुमान चालीसा सुनने से बजरंग बली प्रसन्न होंगे. वे समस्त पापों को हरने वाले हैं और धन्य धान्य से प्रसन्न करने वाले हैं. अगर आप हर रोज बजरंगी बली का पाठ सुनेंगे तो आपके घर में दरिद्रता नहीं होगी. बजरंग बली पर आस्था रखने वालों को हर तरह से हनुमान जी सुखी रखते हैं.