रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना गया है. ज्योतिष के अनुसार सूर्य देव को प्रसन्न करने से जीवन में सफलता, सम्मान और ऊर्जा का संचार होता है. अगर आप अपने जीवन की परेशानियों से मुक्ति चाहते हैं, तो रविवार को सूर्योदय के समय स्नान करके साफ वस्त्र पहनें और पूर्व दिशा की ओर मुख करके सूर्य देव को जल अर्पित करें. इसके साथ ही “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. ऐसा करने से न सिर्फ मानसिक शांति मिलती है बल्कि रुके हुए काम भी तेजी से पूरे होने लगते हैं. कहते हैं कि जो व्यक्ति श्रद्धा से सूर्य देव की आराधना करता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.
हर मनोकामना पूरी करेंगे सूर्य देव, रविवार को जरूर करें 108 मंत्र जाप







